BHU UG Admission 2025: बीएचयू यूजी एडमिशन की पहली मेरिट सूची कल होगी जारी, 28 अगस्त से शुरू होंगी कक्षाएं

Saurabh Pandey | August 7, 2025 | 08:09 PM IST | 2 mins read

सीयूईटी 2025 स्कोर के आधार पर, बीएचयू स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अलग से सीयूईटी कट ऑफ 2025 जारी करेगा। बीएचयू सीयूईटी 2025 कट ऑफ मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा।

चयनित छात्रों को दस्तावेज सत्यापन और सीटों के आरक्षण के लिए 25 अगस्त, 2025 को अपने-अपने विभागों में रिपोर्ट करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
चयनित छात्रों को दस्तावेज सत्यापन और सीटों के आरक्षण के लिए 25 अगस्त, 2025 को अपने-अपने विभागों में रिपोर्ट करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में स्नातक प्रवेश के लिए पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम कल यानी 8 अगस्त, 2025 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in के माध्यम अपना सीट आवंटन चेक कर सकते हैं।

स्नातक पाठ्यक्रमों और विषय संयोजनों के कटऑफ अंक भी उसी दिन शाम तक बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना परिणाम और कटऑफ देख सकते हैं। जिन छात्रों को सीटें मिल जाती हैं, उन्हें अपना प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए सीट स्वीकृति शुल्क जमा करना होगा।

सीयूईटी 2025 स्कोर के आधार पर, बीएचयू स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अलग से सीयूईटी कट ऑफ 2025 जारी करेगा। बीएचयू सीयूईटी 2025 कट ऑफ मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा।

BHU UG Admission 2025: बीएचयू सीट आवंटन शेड्यूल

सीट आवंटन शेड्यूल
तिथि
पहले राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट
8 अगस्त 2025
दूसरे राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट
11 अगस्त 2025
तीसरे राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट
14 अगस्त 2025
चौथे राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट
18 अगस्त 2025
संबंधित संकाय / कॉलेज में रिपोर्टिंग
25 अगस्त 2025
कक्षाएं प्रारंभ होने की तिथि
28 अगस्त 2025

Also read DU UG Admissions 2025: डीयू में 71,130 छात्रों ने स्नातक में लिया प्रवेश, मिड-एंट्री विंडो 8 अगस्त को खुलेगी

BHU UG Admission 2025: प्रैक्टिकल परीक्षा तिथियां

बीएचयू के प्रैक्टिकल पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्रों के लिए, परीक्षाएं 13 से 16 अगस्त, 2025 तक बीएचयू परिसर और संबंधित विभागों में आयोजित की जाएंगी। पंजीकृत छात्रों को निर्धारित तिथियों पर उपस्थित होना होगा।

BHU UG Admission 2025: सीट आवंटन डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in पर जाएं।
  • अब 'सीयूईटी राउंड 1 आवंटन रिजल्ट' वाले टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लॉगिन विवरण सीयूईटी आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • अब स्क्रीन पर आपका BHU 2025 आवंटन विवरण दिखाई देगा।

BHU UG Admission 2025: दस्तावेज सत्यापन

चयनित छात्रों को दस्तावेज सत्यापन और सीटों के आरक्षण के लिए 25 अगस्त, 2025 को अपने-अपने विभागों में रिपोर्ट करना होगा। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, 28 अगस्त से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications