DU UG Admissions 2025: डीयू में 71,130 छात्रों ने स्नातक में लिया प्रवेश, मिड-एंट्री विंडो 8 अगस्त को खुलेगी

Abhay Pratap Singh | August 6, 2025 | 12:48 PM IST | 2 mins read

कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के माध्यम से आवेदन नहीं करने या प्रवेश के दूसरे चरण को पूरा करने में असफल कैंडिडेट को डीयू प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

वर्तमान शैक्षणिक सत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय में कुल 71,624 स्नातक सीट उपलब्ध हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
वर्तमान शैक्षणिक सत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय में कुल 71,624 स्नातक सीट उपलब्ध हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने मंगलवार (5 अगस्त) को अपने आवंटनों की नवीनतम सूची जारी होने के बाद आंकड़े साझा करते हुए कहा कि अब तक 71,130 छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला मिल चुका है। डीयू 8 अगस्त को रिक्त सीटों की सूची जारी करेगा और मिड-एंट्री विंडो शाम 5 बजे खोल दी जाएगी।

कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के माध्यम से आवेदन नहीं करने या प्रवेश के दूसरे चरण को पूरा करने में असफल कैंडिडेट को डीयू प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इसके लिए मिड-एंट्री विंडो 8 अगस्त (शाम 5 बजे) से 10 अगस्त (शाम 4:59 बजे) तक खुली रहेगी। आवेदन शुल्क 1,000 रुपए है।

डीयू द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, “69 कॉलेजों में 79 स्नातक पाठ्यक्रमों में कुल 71,130 दाखिले हो चुके हैं। मौजूदा शैक्षणिक सत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय में कुल 71,624 स्नातक सीट उपलब्ध हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय 8 अगस्त को रिक्त सीटों की सूची जारी करेगा, जिससे बीच में प्रवेश की प्रक्रिया का रास्ता खुलेगा।”

Also readDU UG CSAS Admission 2025: डीयू यूजी सीएसएएस राउंड 3 अपग्रेड अलॉटमेंट रिजल्ट admission.uod.ac.in पर जारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी की तीसरी आवंटन सूची 13 अगस्त को जारी की जाएगी। इसके बाद 15 अगस्त को ईसीए, खेल और सीडब्ल्यू कोटा के लिए पहली आवंटन सूची जारी की जाएगी। डीयू यूजी प्रवेश 2025 की पूरी प्रक्रिया 19 अगस्त को समाप्त होगी। हालांकि, विश्वविद्यालय ने 1 अगस्त से ही अपना शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया है।

डीयू यूजी प्रवेश 2025 में अपग्रेड और वरीयता क्रम विंडो 3 अगस्त को बंद हो गई। पात्र छात्रों में से 34,069 ने अपग्रेड के लिए आवेदन किया, जबकि 35,889 ने अपने पिछले आवंटन को स्थगित करने का विकल्प चुना। परिणामस्वरूप, कुल 5,930 छात्रों को उनकी उच्चतर वरीयता में अपग्रेड प्राप्त हुआ।

इस चरण के लिए कॉलेज सत्यापन और शुल्क भुगतान प्रक्रिया 7 अगस्त को बंद हो जाएगी। बता दें, विश्वविद्यालय ने 2 अगस्त को अपनी अपग्रेडेशन विंडो फिर से खोल दी थी, जिससे पहले और दूसरे राउंड में दाखिला लेने वाले छात्रों को अपनी प्राथमिकताएं बदलने की अनुमति मिल गई थी। अधिक जानकारी के लिए डीयू की वेबसाइट पर जाएं।

(पीटीआई से प्राप्त इनपुट के आधार पर)

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications