आईबीपीएस एसओ मेन्स 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | February 13, 2024 | 05:15 PM IST
नई दिल्ली : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (SO) भर्ती परीक्षा (मेन्स) का रिजल्ट जारी कर दिया है। आईबीपीएस एसओ मेन्स परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए स्कोरकार्ड आज यानी 13 फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
आईबीपीएस एसओ मेंस परीक्षा 28 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी। मेंस परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार अगले राउंड यानी इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे। IBPS SO Mains Result 2024 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी जन्मतिथि और आवेदन संख्या के साथ के साथ लॉगिन करना होगा। आईबीपीएस की तरफ से फाइनल मेरिट लिस्ट मेंस और इंटरव्यू में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी।
आईबीपीएस विशेषज्ञ अधिकारी भर्ती परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से कुल 1402 रिक्तियों को भरा जाना है। शॉर्टलिस्ट किए उम्मीदवारों को कॉल लेटर के माध्यम से इंटरव्यू की डेट, लोकेशन और समय के बारे में जानकारी दी जाएगी। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा, उम्मीदवारों को न्यूनतम क्वालीफाइंग 42 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
आईबीपीएस एसओ ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू का वेटेज अनुपात क्रमशः 80:20 होगा। उम्मीदवारों का संयुक्त अंतिम स्कोर सीआरपी-एसपीएल-XIII की ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर निकाला जाएगा।
UP Police Admit Card 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी होने वाला है। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
Saurabh Pandey