GUJCET Hall Ticket 2024: गुजरात सीईटी एडमिट कार्ड gujcet.gseb.org पर जारी, 31 मार्च को होगी परीक्षा
गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जीयूजेसीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | March 21, 2024 | 04:52 PM IST
नई दिल्ली: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसएचएसईबी) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 (जीयूजेसीईटी 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। गुजरात सेट 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
जीयूजेसीईटी हाल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण जैसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। गुजरात सेट एडमिट कार्ड 2024 में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम व दिशानिर्देश समेत अन्य जानकारी शामिल है।
गुजरात सीईटी परीक्षा 2024 का आयोजन 31 मार्च को 3 घंटे की अवधि के लिए किया जाएगा। गुजरात सेट 2024 एग्जाम हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती समेत तीनों माध्यम में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के साथ टकराव से बचने के लिए जीयूजेसीईटी परीक्षा तिथि 2024 को संशोधित कर 31 मार्च कर दिया गया था। हालाँकि, इससे पहले गुजरात सेट एंट्रेंस एग्जाम 2024 का आयोजन 2 अप्रैल को किया जाना था। गुजरात सीईटी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार इंजीनियरिंग और फार्मेसी कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।
GUJCET Admit Card 2024: डाउनलोड करें
गुजरातसेट एग्जाम 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार निम्मलिखित चरणों की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाएं।
- होमपेज पर, Download GUJCET 2024 Hall Ticket लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर लॉगिन विवरण ईमेल आईडी और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
- GUJCET 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। गुजरात सेट प्रवेश पत्र के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अगली खबर
]UP Metro Rail Recruitment 2024: यूपी मेट्रो में जूनियर इंजीनियर समेत 439 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
यूपी मेट्रो भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र का अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में होगा।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- CLAT 2025: क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले टॉप सरकारी लॉ कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज