Bihar SSC 2025 Recruitment: बिहार एसएससी ग्रेजुएट लेवल भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 18 अगस्त से शुरू होगा आवेदन

Saurabh Pandey | August 5, 2025 | 02:47 PM IST | 2 mins read

प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के पांच गुना के अनुपात में मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए एक अलग अधिसूचना जारी की जाएगी।

चयन प्रक्रिया के अनुसार, यदि 40,000 से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
चयन प्रक्रिया के अनुसार, यदि 40,000 से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने चौथी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CGL) 2025 के लिए कुल 1,481 रिक्तियों की घोषणा की है। बिहार एसएससी भर्ती के लिए पंजीकरण 18 अगस्त से शुरू होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है।

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर बिहार एसएससी सीजीएल 2025 रिक्तियों के लिए 19 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar SSC 2025: आयुसीमा

बिहार एसएससी ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की आयु 37 वर्ष, जबकि सामान्य महिला उम्मीदवारों के लिए आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

BSSC CGL Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

बिहार एसएससी अधिसूचना के अनुसार, सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये है, जबकि एससी, एसटी और बिहार के बाहर के सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये है। सभी महिलाओं और अलग-अलग विकलांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 135 रुपये है।

BSSC CGL Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

बिहार एसएससी भर्ती के तहत सहायक शाखा अधिकारी, योजना सहायक, कनिष्ठ सांख्यिकी सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेखा परीक्षक, सहकारी समितियां आदि सहित कुल 1481 स्नातक स्तर के पद भरे जाने हैं। चयन चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 के माध्यम से किया जाएगा।

पद का नाम
रिक्तियों की संख्या
सहायक शाखा अधिकारी (Assistant Branch Officer)
1064
योजना सहायक (Planning Assistant)
88
कनिष्ठ सांख्यिकी सहायक (Junior Statistical Assistant)
5
डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
1
ऑडिटर (Auditor)
125
सहकारी समितियों के ऑडिटर (Auditor, Cooperative Societies)
198

Also read HPSC ADO Recruitment 2025: हरियाणा कृषि विकास अधिकारी के 785 पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन

BSSC CGL Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

बिहार एसएससी 2025 परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, प्रारंभिक और मुख्य। एसएससी सीजीएल 2025 प्रारंभिक परीक्षा में तीन खंड शामिल होंगे- खंड ए में सामान्य अध्ययन, करंट अफेयर्स और भारत और उसके पड़ोसी देशों का इतिहास शामिल होगा और खंड बी मानसिक क्षमता का आंकलन करेगा।

बिहार एसएससी सीजीएल 2025 मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित और मानसिक क्षमता परीक्षण शामिल होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications