Pariksha Pe Charcha: ‘परीक्षा पे चर्चा’ एक महीने में सर्वाधिक पंजीकरण के लिए ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज

Santosh Kumar | August 5, 2025 | 07:36 AM IST | 2 mins read

स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण फरवरी 2018 में आयोजित किया गया था।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के आठवें संस्करण के दौरान 3.53 करोड़ वैध पंजीकरण प्राप्त हुए। (इमेज-एक्स/@narendramodi)
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के आठवें संस्करण के दौरान 3.53 करोड़ वैध पंजीकरण प्राप्त हुए। (इमेज-एक्स/@narendramodi)

नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ पहल ‘‘एक महीने में नागरिक सहभागिता मंच पर सबसे अधिक लोगों के पंजीकरण’’ के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुई है। शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, कार्यक्रम के आठवें संस्करण के दौरान 3.53 करोड़ वैध पंजीकरण प्राप्त हुए।

प्रधानमंत्री मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' के माध्यम से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे संवाद करते हैं। इस पहल का उद्देश्य परीक्षा के समय को तनावपूर्ण बनाने के बजाय एक सकारात्मक और सीखने वाला उत्सव बनाना है।

Pariksha Pe Charcha: ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ का प्रमाणपत्र मिला

‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ का प्रमाणपत्र औपचारिक रूप से दिए जाने के कार्यक्रम में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘‘परीक्षा पे चर्चा को तनाव को सीखने के उत्सव में बदलकर परीक्षाओं के प्रति राष्ट्रीय दृष्टिकोण के रूप में पुनर्परिभाषित किया गया है।"

इस कार्यक्रम के आठवें संस्करण को 2025 में सभी मीडिया प्लेटफॉर्म पर 21 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी भागीदारी देश में सभी के लिए अच्छी शिक्षा और विकसित भारत के सपने की एक झलक दिखाती है।

Also readउच्च स्कूली कक्षाओं में पढ़ाई छोड़ने की दर चिंताजनक, 12वीं तक जीईआर घटकर 58%: अधिकारी ने कहा

पीपीसी का पहला संस्करण 2018 में हुआ

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे खास पहल बताया, जो छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक साथ लाकर तनावमुक्त और अच्छी शिक्षा को बढ़ावा देती है। यह एक सालाना कार्यक्रम है, जिसमें पीएम बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों से बातचीत करते हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान, वह परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी देते हैं। स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण फरवरी 2018 में आयोजित किया गया था।

इसका 7वां संस्करण प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 'टाउन हॉल' की तरह आयोजित हुआ। 8वें संस्करण में सद्गुरु, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरीकॉम जैसी मशहूर हस्तियां भी शामिल रहीं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications