Saurabh Pandey | August 5, 2025 | 03:39 PM IST | 1 min read
UPTAC 2025 काउंसलिंग में सीटें मेरिट सूची, उम्मीदवार की पसंद और उपलब्धता के आधार पर आवंटित की गई हैं। अपनी सीटों से संतुष्ट उम्मीदवारों को प्रवेश की औपचारिकताओं के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।
नई दिल्ली : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (APJAKTU) ने उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (UPTAC) 2025 के दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने दूसरे राउंड की काउंसलिंग में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाकर अपना UPTAC सीट आवंटन परिणाम 2025 देख सकते हैं।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, एकेटीयू यूपीटीएससी 2025 राउंड 2 में सीट आवंटित उम्मीदवारों को सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करके और 7 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी करके सीट की पुष्टि करनी होगी। इस प्रक्रिया में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दस्तावेज अपलोड और सत्यापन भी शामिल है।
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सीट स्वीकृति शुल्क 20,000 रुपये है। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सीट स्वीकृति शुल्क 12,000 रुपये है। केवल वे उम्मीदवार जो निर्धारित समय सीमा के भीतर पुष्टिकरण प्रक्रिया पूरी कर लेंगे, उन्हें ही आगे के राउंड या अंतिम प्रवेश के लिए योग्य माना जाएगा।
UPTAC 2025 राउंड 3 काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन चॉइस लॉकिंग 8 अगस्त से 9 अगस्त, 2025 तक खुली रहेगी। सीट आवंटन परिणाम 11 अगस्त को जारी किया जाएगा। एकेटीयू द्वारा कुल सात राउंड आयोजित किए जाएंगे। यह 3 सितंबर को समाप्त होगा।
UPTAC 2025 काउंसलिंग उत्तर प्रदेश भर के इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थानों में बीटेक, बीआर्क और अन्य स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है।