Saurabh Pandey | August 4, 2025 | 07:58 PM IST | 2 mins read
उत्तराखंड बीटेक स्पॉट राउंड काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और चॉइस फिलिंग 5 अगस्त से शुरू होगी, जबकि 7 अगस्त तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली : वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू), देहरादून ने उत्तराखंड बी.टेक स्पॉट राउंड काउंसलिंग 2025 के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। काउंसलिंग प्रक्रिया उत्तराखंड के विभिन्न संबद्ध संस्थानों में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक) और बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी.फार्मा) कार्यक्रमों के दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश की सुविधा प्रदान करती है।
वीर माधों सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देहरादून के कैम्पस संस्थानों एवं समस्त संबद्ध राजकीय /निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी जीबीपीयूएटी पन्तनगर में शैक्षिणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रथम वर्ष में B.TECH, BHMCT, BALLB, BBALLB, LLB, BCA, BBA, M.TECH, MBA, MCA, MHM, LLM, PG DIPLOMA IN CYBER SECURITY के पाठ्यक्रमों एवं लेटरल एन्ट्री के माध्यम से B.TECH. तथा B.PHARM. द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन 3 चरणों में किया जा रहा है।
उत्तराखंड बीटेक स्पॉट राउंड काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और चॉइस फिलिंग 5 अगस्त से शुरू होगी, जबकि 7 अगस्त तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सीट आवंटन रिजल्ट 11 अगस्त को जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित होगी, उन्हें 11 अगस्त से 13 अगस्त तक आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।
उत्तराखंड बीटेक स्पॉट राउंड काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और चॉइस फिलिंग 15 अगस्त से शुरू होगी, जबकि 19 अगस्त तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सीट आवंटन रिजल्ट 23 अगस्त को जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित होगी, उन्हें 23 अगस्त से 25 अगस्त तक आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।
स्पॉट काउंसलिंग चरण | ऑनलाइन पंजीकरण / काउंसलिंग शुल्क / विकल्प भरने की तिथि | सीट आवंटन तिथि | आवंटित संस्थान में अभ्यर्थी द्वारा रिपोर्टिंग की तिथि |
---|---|---|---|
प्रथम चरण | 5 अगस्त 2025 से 7 अगस्त 2025 | 11 अगस्त 2025 | 11 अगस्त 2025 से 13 अगस्त 2025 |
द्वितीय चरण | 15 अगस्त 2025 से 19 अगस्त 2025 | 23 अगस्त 2025 | 23 अगस्त 2025 से 25 अगस्त 2025 |
तृतीय चरण | 27 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025 | 02 सितम्बर 2025 | 2 सितम्बर 2025 से 4 सितम्बर 2025 |