IIM CAT 2025 Registration: कैट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से होगी शुरू, जानें आवेदन फीस, पात्रता, जरूरी दस्तावेज

Santosh Kumar | August 1, 2025 | 08:13 AM IST | 1 min read

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को iimcat.ac.in पर जाकर “New Candidate Registration” लिंक पर क्लिक करना होगा।

कैट 2025 परीक्षा 30 नवंबर को तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
कैट 2025 परीक्षा 30 नवंबर को तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कोझिकोड आज यानी 1 अगस्त, 2025 से आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। कैट परीक्षा 21 आईआईएम और अन्य शीर्ष बिज़नेस स्कूलों में एमबीए और अन्य प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। कैट 2025 परीक्षा 30 नवंबर को तीन पालियों में आयोजित की जाएगी।

आईआईएम कैट 2025 पात्रता मानदंड के अनुसार, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 50% अंकों के साथ स्नातक (यूजी) की डिग्री रखने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार आईआईएम कैट 2025 के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं।

IIM CAT Registration 2025: कैट आवेदन शुल्क 2025

एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के यूजी सत्र में 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए। स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत उम्मीदवार भी कैट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।

इस वर्ष कैट 2025 आवेदन शुल्क में वृद्धि की गई है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2600 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कैट पंजीकरण शुल्क 1300 रुपये है।

Also readCAT 2025 Registration Live: कैट रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें प्रक्रिया, एग्जाम डेट, आवेदन लिंक @iimcat.ac.in

IIM CAT 2025 Registration: आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

कैट एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी किए जाएंगे। एमबीए और प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक स्नातक छात्रों को कैट 2025 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक डिग्री/डिप्लोमा या उच्च शिक्षा (यदि कोई हो)
  • कार्य अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट आकार की फोटो (छह महीने से अधिक पुरानी नहीं)

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications