UP Metro Rail Recruitment 2024: यूपी मेट्रो में जूनियर इंजीनियर समेत 439 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

यूपी मेट्रो भर्ती 2024 के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर जाकर लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते हैं।

यूपी मेट्रो रेल भर्ती 2024 के लिए अनारक्षित वर्ग के आवेदकों से 1,180 रुपये शुल्क लिया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')
यूपी मेट्रो रेल भर्ती 2024 के लिए अनारक्षित वर्ग के आवेदकों से 1,180 रुपये शुल्क लिया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

Abhay Pratap Singh | March 21, 2024 | 04:28 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने जूनियर इंजीनियर, स्टेशन कंट्रोलर-कम-ट्रेन ऑपरेटर, मेंटेनर सहित विभिन्न कार्यकारी और गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूपी मेट्रो रेल भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए 20 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूपी मेट्रो रेल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 11, 12 और 14 मई को किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए यूपी मेट्रो रेल भर्ती 2024 एडमिट कार्ड 30 अप्रैल को जारी होगा।

यूपीएमआरसी द्वारा यूपी मेट्रो भर्ती के तहत कुल 439 एग्जिक्यूटिव और नॉन-एग्जिक्यूटिव के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश मेट्रो भर्ती 2024 के तहत लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण में सफल उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

यूपी मेट्रो रेल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,180 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों को 826 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

Also readUPMRC Recruitment 2024: यूपी मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर सहित कई पदों पर भर्तियां, 20 मार्च से शुरू होगा आवेदन

यूपी मेट्रो भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में 5 खंड अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक योग्यता, तार्किक क्षमता और अनुशासन से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश मेट्रो भर्ती परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। इसके अलावा प्रश्नपत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में होगा। यूपी मेट्रो भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

UP Metro Rail Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता- आयु सीमा

  • एग्जिक्यूटिव पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में बीई, बीटेक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
  • नॉन एग्जिक्यूटिव पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
  • यूपी मेट्रो रेल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications