Abhay Pratap Singh | March 21, 2024 | 03:38 PM IST | 2 mins read
बिहार में लेखापाल सहायक आईटी भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
नई दिल्ली: बिहार पंचायती राज विभाग ने 6,570 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों के लिए 15 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस भर्ती के तहत बिहार के पंचायती राज विभाग में लेखपाल सहायक आईटी के पदों पर भर्ती की जाएगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। बिहार में पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2024 निर्धारित की गई है।
बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। आवेदन के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम/ एमकॉम/ सीए इंटर पास होना चाहिए। वहीं, सीए इंटर पास आवेदकों को भर्ती प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।
बिहार लेखापाल सहायक आईटी भर्ती 2024 के तहत कुल 6,570 रिक्तियों में से पुरुष और महिला दोनों वर्ग के कैंडिडेट का चयन किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत बिहार पंचायती राज विभाग में 4,270 पद पुरुष उम्मीदवारों और 2,300 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
Also readBPSC TRE 3.0 Exam Cancelled: बिहार शिक्षक भर्ती चरण-3 परीक्षा रद्द, पेपर लीक का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती के तहत लेखापाल सहायक आईटी पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। रिटन एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षण प्रक्रिया में शामिल होना होगा। चयनित उम्मीदवारों को 20,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर 15 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कक्षा 12वीं, ग्रेजुएशन उत्तीर्ण या सीए की मार्कशीट होनी चाहिए। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र समेत अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।