बिहार टीचर रिक्रूटमेंट फेज-3 एग्जाम 2024 अभियान के तहत शिक्षा विभाग में कुल 87,774 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
Abhay Pratap Singh | March 20, 2024 | 05:30 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बिहार शिक्षक भर्ती चरण-3 परीक्षा रद्द कर दिया है। बीपीएससी टीआरटी 3.0 परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को दो पालियों में किया गया था। बिहार शिक्षक भर्ती पेपर लीक होने के बाद छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए आयोग द्वारा यह फैसला लिया गया है।
बीपीएससी ने कहा कि बिहार टीआरई 3.0 भर्ती परीक्षा के लिए नई तिथियों की जल्द घोषणा की जाएगी। बिहार शिक्षक भर्ती फेज-3 के तहत शिक्षा विभाग में कुल 87,774 रिक्त पदों को भरा जाएगा। वहीं, इस भर्ती के तहत कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी।
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। पेपर लीक के मुख्य आरोपी विशाल चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर कोलकाता स्थित प्रिंटिंग प्रेस से लीक हुआ था।
वहीं, 15 मार्च को पेपर लीक होने की खबर पर पुलिस ने कई होटलों और मैरिज हाल में छापेमारी भी की थी। बताया गया कि 200 से अधिक उम्मीदवारों को इन होटलों में बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र हल करवाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंंची पुलिस टीम द्वारा प्रश्नपत्र जब्त करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।
बीपीएससी द्वारा पहले बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 और 16 मार्च को किया जाना था। हालाँकि, अपरिहार्य कारणों के चलते आयोग द्वारा 16 मार्च की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। 15 मार्च को बीपीएससी टीआरई एग्जाम 2024 दो पालियों में ढाई घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी।
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 के तहत 4.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र भरा था। इस भर्ती अभियान के माध्यम से प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्तियां की जानी थी। बता दें कि, पेपर लीक से नाराज छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए पटना पहुंचना शुरू कर दिया था।
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर परीक्षा के नतीजे देख सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया इस लेख में भी आगे बताई गई है।
Santosh Kumar