UPMRC Recruitment 2024: यूपी मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर सहित कई पदों पर भर्तियां, 20 मार्च से शुरू होगा आवेदन

यूपी मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें।

यूपी मेट्रो भर्ती 2024 के लिए 20 मार्च से आवेदन। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपी मेट्रो भर्ती 2024 के लिए 20 मार्च से आवेदन। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 15, 2024 | 01:39 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से बीई, बी.टेक पास उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। यूपीएमआरसी भर्ती 2024 के तहत 439 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पात्र उम्मीदवार यूपी मेट्रो की इस भर्ती के लिए 20 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2024 तक है।

यूपीएमआरसी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। यूपी मेट्रो भर्ती 2024 परीक्षा 11, 12 और 14 मई को सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।

UP Metro Recruitment 2024 Notification आयु सीमा

यूपीएमआरसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी देगा।

UP Metro Vacancy आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को 1180 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। एससी,एसटी को 826 रुपये देने होंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन शुल्क मोड डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई शुल्क मोड के माध्यम से करना होगा।

Up Metro Recruitment 2024 Apply Online रिक्तियों का विवरण

यूपी मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर सहित 439 पदों के लिए रिक्तियां जारी की गई हैं। रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-

  • सहायक प्रबंधक/इलेक्ट्रिकल 11 पद
  • सहायक प्रबंधक/एस एंड टी 06 पद
  • सहायक प्रबंधक/संचालन 03 पद
  • सहायक प्रबंधक/आईटी 03 पद
  • सहायक प्रबंधक/ (लेखा) 04 पद
  • सहायक प्रबंधक/वास्तुकार 01 पद
  • सहायक प्रबंधक/मानव संसाधन 02 पद
  • सहायक प्रबंधक/जनसंपर्क 01 पद
  • सहायक कंपनी सचिव 01 पद
  • जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल 88 पद
  • जूनियर इंजीनियर/एस एंड टी 44 पद
  • स्टेशन नियंत्रक सह ट्रेन ऑपरेटर (एससीटीओ) 155 पद
  • अकाउंट असिस्टेंट 08 पद
  • कार्यालय सहायक (मानव संसाधन) 04 पद
  • जनसंपर्क सहायक 04 पद
  • अनुरक्षक/विद्युत 78 पद
  • अनुरक्षक/एस एंड टी 26 पद

Also read UPSSSC Ayurvedic Recruitment 2024: यूपीएसएसएससी आयुर्वेदिक के 1002 पदों पर भर्ती, upsssc.gov.in से करें आवेदन

UP Metro Recruitment 2024 Syllabus शैक्षणिक योग्यता

कार्यकारी श्रेणी के पद के लिए, उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ बी.ई., बी.टेक. या प्रासंगिक स्नातक या मास्टर डिग्री होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 50% अंक अनिवार्य है।

गैर-कार्यकारी श्रेणी के पद के लिए, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से इंजीनियरिंग या संबंधित विषयों में कम से कम 60% और एससी/एसटी श्रेणी के आवेदकों के लिए 55% के साथ तीन साल का कोर्स या डिप्लोमा आवश्यक है।

UP Metro Recruitment 2024 ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com पर जाएं।
  • होमपेज पर “करियर-रिक्रूटमेंट 2024” टैब पर क्लिक करें।
  • आगे बढ़ने से पहले पूरा नोटिफिकेशन और पात्रता मानदंड जरूर चेक करें।
  • अब पूछे गए सभी व्यक्तिगत विवरण, जैसे नाम, आयु, शैक्षिक योग्यता और अन्य भरें।
  • निर्धारित प्रारूप में हस्ताक्षर स्कैन प्रतियों के साथ नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो अपलोड करें।
  • फाइनल सबमिशन करने से पहले सभी विवरणों को ध्यान से चेक कर लें।
  • यूपीएमआरसी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications