IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025: आईएएफ अग्निवीर वायु खेल कोटा भर्ती अधिसूचना जारी, 11 अगस्त से करें अप्लाई

Abhay Pratap Singh | August 5, 2025 | 03:28 PM IST | 2 mins read

अग्निवीर वायु स्पोर्ट्स भर्ती 2026 के तहत केवल अविवाहित खिलाड़ी पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे।

आईएएफ अग्निवीर वायु स्पोर्ट्स रिक्रूटमेंट 2026 ट्रायल 8 सितंबर से 10 सितंबर, 2025 तक होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आईएएफ अग्निवीर वायु स्पोर्ट्स रिक्रूटमेंट 2026 ट्रायल 8 सितंबर से 10 सितंबर, 2025 तक होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निपथ योजना के तहत खेल कोटा भर्ती के लिए अग्निवीर वायु इंटेक 01/2026 अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर 11 अगस्त (सुबह 10 बजे) से 20 अगस्त (शाम 4 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता के अनुसार, केवल अविवाहित खिलाड़ी पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे। आवेदक की जन्म तिथि 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच होनी चाहिए। यदि कोई उम्मीदवार चयन परीक्षा के सभी चरणों में उत्तीर्ण हो जाता है, तो नामांकन की तिथि तक ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “आईएएफ अग्निवीर वायु स्पोर्ट्स रिक्रूटमेंट ट्रायल 8 सितंबर से 10 सितंबर, 2025 तक होगा।” चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति 4 साल की अवधि के लिए भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के रूप में की जाएगी। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड की जांच कर लेनी चाहिए।

Also readSSC Protest: एसएससी परीक्षा नहीं होगी रद्द; प्रभावित छात्रों के लिए रीटेस्ट की संभावना, अध्यक्ष ने दी जानकारी

शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों में पास हो। साथ ही, अंग्रेजी में भी कम-से-कम 50% अंक प्राप्त किया हो। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए अग्निपथ वायु की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

अग्निवीर वायु खेल इंटेक 01/2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम में 100 रुपए शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदक की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए। न्यूनतम छाती 77 सेमी और छाती का फुलाव कम से कम 5 सेमी होना चाहिए।

अधिसूचना में कहा गया कि, “शरीर पर स्थायी टैटू की अनुमति नहीं है। हालांकि, केवल अग्र भुजाओं के अंदरूनी भाग (कोहनी से कलाई तक), हाथ के पिछले भाग/हथेली के उल्टे हिस्से पर बने टैटू और जनजातीय समुदायों के टैटू, जो उनकी परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुरूप हों, पर विचार किया जा सकता है।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications