Press Trust of India | August 5, 2025 | 02:25 PM IST | 1 min read
सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार एक बार फिर युवा विशेष बस शुरू कर रही है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर जाने वाले मार्गों पर चलेगी।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छात्रों को सुविधाजनक परिवहन विकल्प उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) परिसर के आसपास विशेष बस सेवा को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार यानी 5 अगस्त, 2025 को यह घोषणा की है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के सोशल सेंटर स्कूल में नए अकादमी खंड के उद्घाटन के अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जब वह छात्रा थीं, तो विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक विशेष बस हुआ करती थी।
सीएम ने आगे कहा, “दिल्ली सरकार एक बार फिर युवा विशेष बस शुरू कर रही है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर जाने वाले मार्गों पर चलेगी और बस में थोड़ा सा संगीत भी बजेगा। आज छात्रों के लिए मेरी तरफ से यही तोहफा है।”
उन्होंने मार्गदर्शन और सामुदायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव दिया कि दिल्ली के कॉलेज सरकारी स्कूलों को अपनाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे कॉलेज दो-तीन स्कूल क्यों नहीं गोद लेते, जहां कॉलेज के छात्र साप्ताहिक रूप से जाकर स्कूली छात्रों को पढ़ा सकें और उन्हें प्रेरित कर सकें?” उन्होंने शिक्षा मंत्री आशीष सूद को इस पहल के लिए एक खाका तैयार करने का निर्देश दिया।
सूद ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते कहा, “दिल्ली विश्वविद्यालय आना मेरे लिए बहुत पुरानी यादें ताज़ा करने वाला पल है क्योंकि मैंने इस परिसर में कई साल बिताए हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि, जब भी मैं कोई नया शैक्षणिक भवन देखता हूं, तो मुझे उसमें ईंटें और सामग्री नहीं बल्कि चिकित्सक, इंजीनियर और देशभक्त नजर आते हैं।
दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता शहर भर में शिक्षा का लोकतंत्रीकरण करना तथा सीखने में पहुंच और समानता सुनिश्चित करना है।