CBSE Class 10th Result 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट cbseresults.nic.in पर जारी

Santosh Kumar | August 5, 2025 | 04:08 PM IST | 2 mins read

छात्र अब अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और सिक्योरिटी पिन का उपयोग करके अपना सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट देख सकते हैं।

सीबीएसई सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 के बाद अब छात्रों को उनके स्कूल द्वारा मूल मार्कशीट दी जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
सीबीएसई सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 के बाद अब छात्रों को उनके स्कूल द्वारा मूल मार्कशीट दी जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है। जुलाई 2025 में आयोजित पूरक परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और सिक्योरिटी पिन का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं। इस परीक्षा ने उन छात्रों को एक और अवसर प्रदान किया जो मुख्य बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषय पास नहीं कर पाए थे।

सीबीएसई कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा 15 से 22 जुलाई तक आयोजित की गई। अधिकांश विषयों के लिए परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक था, जबकि कुछ विषयों के लिए यह सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक थी।

CBSE Class 10th Result 2025: सीबीएसई कक्षा 10 पासिंग मार्क्स

सीबीएसई कंपार्टमेंटल रिजल्ट 2025 में छात्र का नाम, रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, जन्मतिथि, विषयों के नाम, थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्राप्त अंक, कुल अंक, ग्रेड या डिवीजन, पास या फेल जैसी जानकारी शामिल होगी।

सीबीएसई बोर्ड के अनुसार, पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। उत्तीर्ण छात्र अब 11वीं कक्षा में अपनी पसंद का स्ट्रीम (विज्ञान, वाणिज्य या कला) चुन सकते हैं।

Also readCBSE Compartment Result 2025: सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट cbseresults.nic.in पर जारी, पास परसेंटेज

CBSE Compartment Result 2025: कैसे कर सकते हैं चेक?

आधिकारिक घोषणा के बाद, छात्र नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2025 की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • पोर्टल पर सीबीएसई बोर्ड 10वीं परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट करें।
  • सीबीएसई 10वीं पूरक परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • छात्र इसमें अपने अंको की जांच करें और डाउनलोड करें।

छात्र डिजिलॉकर और उमंग ऐप के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को सीबीएसई के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर और अपने स्कूल द्वारा साझा किए गए छह अंकों के एक्सेस कोड का उपयोग करना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications