शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का सिंगापुर - ऑस्ट्रेलिया दौरा कल से शुरू, शिक्षाविदों से करेंगे मुलाकात
ऑस्ट्रेलिया की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, 23 अक्टूबर 2024 को मंत्री मेलबर्न में जेसन क्लेयर सांसद, शिक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ऑस्ट्रेलियाई अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन में पूर्ण भाषण भी देंगे।
Saurabh Pandey | October 19, 2024 | 07:04 PM IST
नई दिल्ली : शिक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 20 से 26 अक्टूबर 2024 तक सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे। इस यात्रा से शिक्षा के क्षेत्र में आपसी हित के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग, भागीदारी और तालमेल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
सिंगापुर में दो दिवसीय यात्रा के दौरान धर्मेंद्र प्रधान 20 अक्टूबर 2024 को भारतीय प्रवासी के सदस्यों को संबोधित करेंगे। अगले दिन धर्मेंद्र प्रधान सिंगापुर के प्रधान मंत्री लॉरेंस वोंग; उप प्रधानमंत्री गण किम योंग; शिक्षा मंत्री चान चुन सिंग और विदेश मंत्री एच.ई. विवियन बालाकृष्णन से मुलाकात करेंगे।
धर्मेंद्र प्रधान एशिया में नंबर 1 स्थान पर स्थित सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे। वह एआई को फोकस में रखते हुए पाठ्यक्रम एकीकरण के दायरे पर चर्चा करने के लिए एक स्थानीय माध्यमिक विद्यालय का भी दौरा करेंगे। वह शिक्षाविदों, आईआईटी और आईआईएम के पूर्व छात्रों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों से मिलेंगे और दोनों देशों के शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र से संबंधित चर्चा में शामिल होंगे।
ऑस्ट्रेलियाई अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन में होंगे शामिल
ऑस्ट्रेलिया की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, 23 अक्टूबर 2024 को मंत्री मेलबर्न में जेसन क्लेयर सांसद, शिक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ऑस्ट्रेलियाई अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन में पूर्ण भाषण भी देंगे। मंत्री साउथ मेलबर्न प्राइमरी स्कूल का दौरा करेंगे जो सीखने के एकीकृत दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है।
ऑबर्न लॉन्ग डे चाइल्ड केयर सेंटर का दौरा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 24 अक्टूबर 2024 को सिडनी में ऑबर्न लॉन्ग डे चाइल्ड केयर सेंटर का दौरा करेंगे। मंत्री इनोवेटिव रिसर्च यूनिवर्सिटीज (आईआरयू) के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।
वह आरएमआईटी विश्वविद्यालय में 'डिस्कवरी टू डिवाइस' का दौरा करेंगे, जो मेडटेक प्रोटोटाइपिंग और विनिर्माण के लिए एक अनूठा केंद्र है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विक्टोरिया के प्रीमियर जैकिंटा एलन सांसद, ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर के साथ मुलाकात करेंगे।
वह मोनाश विश्वविद्यालय की इनोवेशन लैब और नैनो-फैब्रिकेशन केंद्र का निरीक्षण करने भी जाएंगे। मेलबर्न में अपने प्रवास के दौरान प्रधान भारतीय मूल के वरिष्ठ शिक्षाविदों के साथ भी बातचीत करेंगे।
वह 25 अक्टूबर 2024 को, वह ग्रानविले साउथ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स हाई स्कूल का दौरा करेंगे। प्रधान मैक्वेरी पार्क इनोवेशन डिस्ट्रिक्ट (एमपीआईडी) की साइट का दौरा करेंगे। प्रधान ऑस्ट्रेलिया में भारतीय शोध छात्रों के साथ बातचीत करेंगे।
Also read शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 5 नई वर्गीकृत शास्त्रीय भाषाओं के विद्वानों के साथ की बातचीत
प्रधान टायरी एनर्जी टेक्नोलॉजीज बिल्डिंग, केंसिंग्टन में यूएनएसडब्ल्यू एनर्जी इंस्टीट्यूट और ट्रेलब्लेजर फॉर रिसाइक्लिंग एंड क्लीन एनर्जी (ट्रेसीई) का दौरा करेंगे। यहां, वह यूएनएसडब्ल्यू एनर्जी इंस्टीट्यूट के माध्यम से व्यावसायिक प्रभाव वाले व्यावहारिक अनुसंधान अनुप्रयोगों के वास्तविक दुनिया के उदाहरणों का अवलोकन करेंगे, जो विश्व-अग्रणी शोधकर्ताओं और ऊर्जा उद्योग को एक साथ लाता है।
अगली खबर
]एससी आरक्षण में वर्गीकरण लागू करने का हरियाणा सरकार का फैसला दलितों को बांटने का षड़यंत्र है - मायावती
हरियाणा सरकार को ऐसा करने से रोकने के लिए भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व के आगे नहीं आने से भी यह साबित है कि भाजपा आरक्षण को पहले निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने और इसे समाप्त करने के षडयंत्र में लगी है।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें