CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी में इस बार बड़े बदलाव, आवेदन से पहले देखें पूरी लिस्ट
सीयूईटी यूजी 2024 इस बार 15 से 31 मई तक आयोजित की जाएगी। एनटीए ने सीयूईटी यूजी में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। आइए जानते हैं इस बार क्या-क्या बदला?
Saurabh Pandey | February 29, 2024 | 12:03 PM IST
नई दिल्ली : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी यूजी 2024 इस बार कई बदलाव लेकर आई है। एनटीए ने 27 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो 26 मार्च तक चलेगी। इस वर्ष सीयूईटी परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। इसके साथ आवेदन शुल्क, विषय के चुनाव में भी बदलाव किया गया है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार एनटीए की तरफ से जारी CUET UG 2024 ब्रोशर को जरूर पढ़ें।
एनटीए की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवार अपने सीयूईटी यूजी आवेदन पत्र में संशोधन 28 और 29 मार्च तक कर सकेंगे। इसके बाद परीक्षा शहर सूचना पर्ची 30 अप्रैल को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद एनटीए CUET UG 2024 Admit Card मई के दूसरे सप्ताह तक जारी करेगा। सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 से 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी। जबकि आंसर की और रिस्पॉन्स शीट भी परीक्षा के कुछ समय बाद जारी की जाएगी। एनटीए सीयूईटी यूजी 2024 का रिजल्ट 30 जून 2024 को जारी करेगा।
हाइब्रिड मोड में होगी परीक्षा
एनटीए की तरफ से सीयूईटी यूजी परीक्षा इस बार हाइब्रिड मोड में आयोजित की जा रही है। सीयूईटी परीक्षा साल 2022 में शुरू हुई थी तबसे यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में आयोजित की जाती थी। लेकिन इस बार यह परीक्षा ओएमआर बेस्ड पैटर्न पेन और पेपर आधारित भी होगी। इसका फायदा उन छात्रों को होगा, दो दूर-दराज के गांवों से आते हैं और उनका सीबीटी परीक्षा के लिए सेंटर बहुत दूर पड़ता था। ऐसे में ओएमआर बेस्ड परीक्षा होने से अब उनको घर के पास ही सेंटर पर परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इसके लिए जिन विषयों में सबसे ज्यादा आवेदन आएंगे, उन विषयों की ओएमआर शीट आधारित परीक्षा होगी।
आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी
एनटीए ने इस बार सीयूईटी यूजी आवेदन शुल्क बढ़ा दिया है। पिछले वर्ष जहां अनारक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को तीन विषयों के लिए 750 रुपये देने पड़ते थे, वहीं इस बार CUET UG 2024 Registration Fees तीन विषयों के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये देना होगा। इसके बाद हर एडिशनल विषय के लिए 400 रुपये शुल्क देना होगा। ओबीसी (एनसीएल) ईडब्ल्यूएस के लिए तीन विषयों का शुल्क 900 रुपये है, जबकि हर एडिशनल विषय के लिए 375 रुपये देना होगा। इसी तरह एससी, एसटी, दिव्यांग, थर्ड जेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों को पहले तीन विषय के लिए 800 रुपये देने होंगे, जबकि एडिशनल विषय के लिए 375 रुपये का शुल्क दोना होगा। देश के बाहर आवेदन करने वाले छात्रों को तीन विषय के लिए 4500 रुपये, जबकि प्रत्येक विषय के लिए 1800 रुपये देने होंगे।
Also read SSC CHSL Result 2023: एसएससी सीएचएसएल फाइनल परिणाम ssc.gov.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
CUET 2024 10 की बजाय 6 विषय
इस बार सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार सिर्फ 6 विषयों का चयन कर सकेंगे। पिछली बार 10 विषय चुनने का मौका दिया गया था। जिसमें केवल कुछ प्रतिशत छात्रों ने ही दस पेपर का विकल्प चुना था। इस बार छात्र अलग-अलग कॉम्बिनेशन में 6 पेपर लिख सकते हैं, जैसे कि 4 डोमेन पेपर, 1 लैंग्वेज पेपर, 1 जनरल टेस्ट पेपर या फिर 3 डोमेन पेपर, 2 लैंग्वेज पेपर और 1 जनरल टेस्ट पेपर देने मौका मिलेगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू होंगे। डोमेन विषय 12वीं के सिलेबस पर होगा।
13 भाषाओं में परीक्षा
सीयूईटी यूजी परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इनमें-असामी, बंगाली, अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, मराठी, गुजराती, कन्नड़, ओडिया, तमिल, तेलुगू, मलयालम और उर्दू भाषा में पेपर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 380 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, इनमें 26 परीक्षा केंद्र देश के बाहर होंगे।
परीक्षा पैटर्न
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 61 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें 33 लैंग्वेज, 27 डोमेन और 1 जनरल टेस्ट होगा। प्रत्येक विषय, भाषा के 50 प्रश्नों में से 40 प्रश्नों को हल करना होगा। जनरल टेस्ट के 60 प्रश्नों में से 50 प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। सभी टेस्ट पेपर के लिए 45 मिनट (कुछ विषयों को छोड़कर) का समय दिया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय