उत्तराखंड अपर पीसीएस भर्ती परीक्षा 2021 मेंस का आयोजन 23 से 26 फरवरी तक किया गया था। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
Saurabh Pandey | February 28, 2024 | 06:08 PM IST
नई दिल्ली : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 मेंस लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर सफल उम्मीदवारों का रोल नंबर भी जारी किया है।
इंटरव्यू के लिए सफल उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए 18 मार्च को बुलाया जाएगा। इसके बारे में आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों के कट ऑफ अंक की सूचना इंटरव्यू के बाद अंतिम चयन परिणाम जारी होने के साथ ही वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा।
यूकेपीएससी अपर पीसीएस मुख्य परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 18 मार्च, 2024 से शुरू होने वाले इंटरव्यू राउंड के लिए के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू शुल्क और पदों की वरीयता के संबंध में अलग से एक अधिसूचना जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों की तरफ से जमा किए गए दस्तावेजों की जांच की जानी अभी बाकी है। यदि जांच के दौरान किसी भी अभ्यर्थी के दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई जाती है तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा मेन्स का रिजल्ट उनके द्वारा आवेदन करते समय दिए गए दस्तावेजों के आधार पर जारी किया गया है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रार, उप शिक्षा अधिकारी, सहायक निदेशक सांख्यिकी, जिला रजिस्ट्रार, राज्य कर अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर कुल 318 रिक्तियों को भरना है।