UPUMS Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में नर्सिंग ऑफिसर के 535 पदों पर भर्ती शुरू

यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 18 से 40 वर्ष के पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट www.upums.ac.in पर जारी है।

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024। (आधिकारिक वेबसाइट)
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 26, 2024 | 03:52 PM IST

नई दिल्ली : मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई, इटावा की तरफ से नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 14 मार्च तक है।

कैटेगरी वाइज रिक्तियों की संख्या

यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के तहत कुल 535 पदों पर पात्र उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। रिक्तियों की कैटेगरी वाइज संख्या नीचे देख सकते हैं-

  • अनारक्षित - 200 पद
  • ओबीसी - 165 पद
  • एससी - 109 पद
  • एसटी - 11 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 50 पद

UPUMS Nursing Officer आयुसीमा

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई, इटावा में नर्सिंग ऑफिसर पदों पर आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

UPUMS Vacancy 2024 आवेदन शुल्क

यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2360 रुपये (जीएसटी सहित) आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1416 रुपये (जीएसटी सहित) का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

Also read BSEH Exam 2024: हरियाणा बोर्ड सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं कल से, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

शैक्षणिक योग्यता

बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग / बी.एससी. नर्सिंग भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से या बीएससी (पोस्ट-सर्टिफिकेट)/पोस्ट-बेसिक बी.एससी. नर्सिंग किसी संस्थान या विश्वविद्यालय से भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त या राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स एवं मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।।

UPUMS 2024 परीक्षा पैटर्न

यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्पों के साथ 600 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं) होंगे। इसमें नर्सिंग विषयों से संबंधित 170 एमसीक्यू होंगे। सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स रीजनिंग और गणित से संबंधित 30 एमसीक्यू होंगे। गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्कंग नहीं होगी।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा या सीबीटी में पास होने के लिए अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा, जबकि एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications