Santosh Kumar | February 29, 2024 | 09:10 AM IST | 2 mins read
सीजीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 से 23 मार्च तक होगी।
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होने जा रही है। शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। सीजीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुछ दिशानिर्देश बताए हैं जिनका परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को पालन करना होगा।
बता दें कि सीजीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 से 23 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है, छात्र एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक एकल पाली में आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवार को जारी किए गए एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक अपनी सीटों पर बैठना होगा।
Also readCBSE Open Book Exam: सीबीएसई ओपन बुक एग्जाम की शुरुआत कुछ स्कूलों से प्रयोग के तौर पर की जाएगी
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को नीचे सूचीबद्ध परीक्षा दिवस दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।