CEED, UCEED Final Answer Key 2025: सीईईडी, यूसीईईडी फाइनल आंसर की जारी; रिजल्ट, स्कोरकार्ड डाउनलोड तिथि जानें
परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवारों के पार्ट-ए अंक प्रदर्शित किए जाएंगे और केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के पार्ट-बी अंक प्रदर्शित किए जाएंगे।
Abhay Pratap Singh | January 29, 2025 | 01:50 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) ने अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन 2025 (UCEED 2025) और कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन 2025 (CEED 2025) की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। वहीं, सीईईडी 2025 रिजल्ट 5 मार्च को और यूसीईईडी 2025 रिजल्ट 7 मार्च को घोषित किया जाएगा।
सीईईडी और यूसीईईडी परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार CEED के लिए आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in पर और UCEED के लिए आधिकारिक वेबससाइट uceed.iitb.ac.in पर जाकर फाइनल आंसर की देख सकते हैं। सीईईडी फाइनल आसंर की 2025 और यूसीईईडी फाइनल आंसर की 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “CEED 2025 स्कोर कार्ड 10 मार्च, 2025 से उम्मीदवार पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है। यह परिणाम घोषित होने की तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिए वैध है।” CEED में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार MDes एवं PhD कार्यक्रमों में और UCEED में सफल कैंडिडेट डिजाइन में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
बीडिज कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 से 31 मार्च, 2025 तक जमा किए जा सकेंगे। राउंड 1 सीट आवंटन 21 अप्रैल को होगा। सीट आवंटन के 5 राउंड होंगे। नोटिस में कहा कि सीट आवंटन राउंड की तिथियां अस्थायी हैं। किसी भी प्रकार का बदलाव होने पर जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, “परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के पार्ट-ए अंक प्रदर्शित किए जाएंगे और केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के पार्ट-बी अंक प्रदर्शित किए जाएंगे।” उम्मीदवारों को समय-समय पर वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।
CEED, UCEED 2025 Final Answer Key: कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके सीड फाइनल आंसर की 2025 और यूसीड फाइनल आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:
- UCEED या CEED की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर, अंतिम उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
- उत्तर कुंजी पीडीएफ प्रारूप में खुलेगी।
- फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए सुरक्षित रखें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए पृष्ठ को डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें