NITTT Admit Card 2025: एनटीए एनआईटीटीटी एडमिट कार्ड अप्रैल-मई सत्र की परीक्षा के लिए जारी, एग्जाम 29 अगस्त से

Abhay Pratap Singh | August 25, 2025 | 10:28 AM IST | 2 mins read

एनटीए एनआईटीटीटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

एनटीए एनआईटीटीटी 2025 परीक्षा ऑनलाइन-रिमोट प्रोक्टर्ड मोड में कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनटीए एनआईटीटीटी 2025 परीक्षा ऑनलाइन-रिमोट प्रोक्टर्ड मोड में कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अप्रैल-मई 2025 सत्र के लिए राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण पहल (NITTT) की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in के माध्यम से एनटीए एनआईटीटीटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए एनआईटीटीटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग 2025 एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य दस्तावेज है, इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

अप्रैल-मई 2025 सेशन के लिए एनआईटीटीटी 2025 परीक्षा 29, 30 अगस्त और 6, 7 सितंबर को ऑनलाइन रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियो में 2-2 घंटे की अवधि के लिए कराई जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली का समय दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक का है।

Also readUP School News: यूपी के जूनियर हाईस्कूलों में छात्र करेंगे आईटी की पढ़ाई, एससीईआरटी ने पाठ्यक्रम किया तैयार

एनआईटीटीटी 2025 पेपर में कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र अंग्रेजी माध्यम में होगा। एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एनटीए आज यानी 25 अगस्त को दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक एक वेबिनार और 26 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक एक मॉक टेस्ट आयोजित करेगी।

राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण पहल (एनआईटीटीटी), एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय द्वारा एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित तकनीकी संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनआईटीटीटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

NTA NITTT Admit Card 2025: डाउनलोड करें

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एनटीए एनआईटीटीटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले एनआईटीटीटी की आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in पर विजिट करें।
  • एनआईटीटीटी बैच-11 (अप्रैल-मई 2025 सेमेस्टर) का प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, लॉगिन विंडो में आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एनआईटीटीटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications