BHU PG Admission 2024: बीएचयू स्पॉट राउंड पीजी प्रवेश के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि आज

Abhay Pratap Singh | August 4, 2024 | 10:27 AM IST | 2 mins read

सीयूईटी पीजी 2024 के माध्यम से उम्मीदवार बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी पीजी स्पॉट राउंड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

बीएचयू पीजी स्पॉट राउंड पंजीकरण के लिए शुल्क का भी भुगतान करना होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की ओर से आज यानी 4 अगस्त को स्पॉट राउंड पीजी प्रवेश 2024 के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर दी जाएगी। बीएचयू पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार समर्थ पोर्टल bhucuetpg.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बीएचयू पीजी प्रवेश के माध्यम से कुल 8,126 सीटों पर पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पीजी 2024 (CUET PG 2024) में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा। सीयूईटी पीजी एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों के लिए पंजीकरण शुल्क एक कार्यक्रम के लिए 300 रुपये और प्रत्येक अतिरिक्त कार्यक्रम के लिए 100 रुपये है। वहीं, एससी/ एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को एक कोर्स के लिए 150 रुपये और प्रत्येक अतिरिक्त कार्यक्रम के लिए 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

Also read यूजीसी का ऐलान, सीयूईटी के बाद खाली सीटों के लिए विश्वविद्यालय कर सकेंगे प्रवेश परीक्षा का आयोजन

बीएचयू पीजी स्पॉट राउंड एडमिशन 2024 का आयोजन नियमित राउंड के बाद विभिन्न पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में बची हुई रिक्त सीटों को भरने के लिए किया जाता है। बीएचयू स्पॉट राउंड पीजी प्रवेश 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

बीएचयू पीजी प्रवेश 2024 हेतु उम्मीदवारों को जन्म तिथि प्रमाण के लिए कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट, कक्षा 12वीं की मार्कशीट, स्नातक (यूजी) की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र व दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, बीएचयू कर्मचारी प्रमाण पत्र और खेल कोटा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) होना चाहिए।

BHU PG 2024 Admission: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक प्रवेश पोर्टल bhuonline.in पर जाएं।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]