MP News: सरकारी स्कूल में मोबाइल ढूंढने के लिए छात्राओं के उतरवाए कपड़े, टीचर पर हुई कार्रवाई

अधिकारी ने बताया कि छात्रों के अभिभावकों ने इस कथित घटना के संबंध में शिक्षक के खिलाफ मल्हारगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

महिला पुलिसकर्मी पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करेंगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
महिला पुलिसकर्मी पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करेंगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Press Trust of India | August 3, 2024 | 10:44 PM IST

नई दिल्ली: इंदौर के सरकारी स्कूल में मोबाइल फोन की घंटी बजने पर छात्राओं से कथित रूप से कपड़े उतरवाकर तलाशी लेने के मामले ने हड़कंप मचा दिया है। शिक्षिका द्वारा ऐसा किए जाने के आरोप के बाद पुलिस और प्रशासन ने शनिवार (3 अगस्त) को जांच शुरू की। इसके बाद शिक्षिका को स्कूल से हटा दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार (2 अगस्त) को बड़ा गणपति क्षेत्र में स्थित सरकारी शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक कक्षा में जब मोबाइल फोन की घंटी बजी तो एक शिक्षक कथित तौर पर कम से कम पांच छात्राओं को शौचालय में ले गई, उनके कपड़े उतारे और डिवाइस ढूंढने के लिए उनकी तलाशी ली।

अधिकारी ने बताया कि छात्राओं के अभिभावकों ने इस कथित घटना को लेकर शिक्षिका के खिलाफ मल्हारगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन पर तलाशी के दौरान छात्राओं की पिटाई करने का भी आरोप लगाया गया है।

Also readDelhi School Bomb Threat: कक्षाओं से बचने के लिए अपने ही स्कूल को बम की धमकी भरा ईमेल भेजने पर छात्र गिरफ्तार

जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि तलाशी के नाम पर छात्राओं से अभद्रता करने के आरोप का सामना कर रहे शिक्षक को शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हटाकर जिला शिक्षा कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच हो रही है जांच के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि सरकारी स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ छात्राओं के अभिभावकों की शिकायत की जांच सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मी पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करेंगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications