Delhi School Bomb Threat: कक्षाओं से बचने के लिए अपने ही स्कूल को बम की धमकी भरा ईमेल भेजने पर छात्र गिरफ्तार

Santosh Kumar | August 3, 2024 | 07:51 PM IST | 2 mins read

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है। उसने अपने एक रिश्तेदार के ईमेल अकाउंट से स्कूल को यह मेल भेजा था।

स्कूल को धमकी भरा ईमेल शुक्रवार को दोपहर करीब 12.30 बजे भेजा गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
स्कूल को धमकी भरा ईमेल शुक्रवार को दोपहर करीब 12.30 बजे भेजा गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित एक प्राइवेट स्कूल को बम की धमकी भरा ईमेल भेजने वाले 14 वर्षीय छात्र को पुलिस ने शनिवार (3 अगस्त) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र ने यह धमकी भरा ईमेल अपने ही स्कूल को भेजा था ताकि वह कक्षाओं में भाग लेने से बच सके।

बता दें कि शुक्रवार (2 अगस्त) को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित स्कूल में बम की धमकी वाला ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया था। बताया जा रहा है कि ईमेल दोपहर करीब 12.30 बजे भेजा गया। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को बुलाया, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने गहन जांच शुरू की।

ईमेल में दावा किया गया था कि दक्षिणी दिल्ली के दो अन्य निजी स्कूलों में भी बम रखे गए हैं। पुलिस ने सभी स्थानों की जांच की और स्थिति को नियंत्रण में लाया। पुलिस ने बताया कि ईमेल में बम की धमकी देने वाले को एक पाकिस्तानी जनरल बताया गया था।

Also readआईआईटी इंदौर के केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले बेरोजगार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है। उसने अपने एक रिश्तेदार के ईमेल अकाउंट से स्कूल को यह मेल भेजा था। पुलिस के मुताबिक दो अन्य स्कूलों में भी जांच की गई, लेकिन तीनों जगहों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

अधिकारी ने बताया कि छात्र को किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) के समक्ष पेश किया गया और उसे किशोर सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

बता दें कि इससे पहले मई में दिल्ली-एनसीआर के लगभग 200 स्कूलों को ईमेल के जरिए फर्जी बम की धमकी मिली थी, जिससे अभिभावकों और छात्रों में काफी डर फैल गया था और अधिकारियों को कक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं। हालांकि, ग्रेटर कैलाश का मामला पहले के मामलों से बिल्कुल अलग है।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications