आईआईटी इंदौर के केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले बेरोजगार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

केंद्रीय विद्यालय में नौकरी न मिलने की खुन्नस में आरोपी चेतन सोनी ने स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान 30 वर्षीय चेतन सोनी के रूप में हुई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 30 वर्षीय चेतन सोनी के रूप में हुई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Press Trust of India | August 2, 2024 | 03:46 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर (IIT Indore) परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले बेरोजगार आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार (2 अगस्त) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नौकरी न मिलने से नाराज शख्स ने धमकी दी थी।

पुलिस अधीक्षक (देहात) हितिका वासल ने संवाददाताओं को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान 30 वर्षीय चेतन सोनी के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (MCA) की उपाधि प्राप्त चेतन सोनी ने केंद्रीय विद्यालय में तकनीशियन के पद पर नौकरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसका चयन नहीं हुआ था।

वासल ने आगे बताया, “नौकरी नहीं मिलने की खुन्नस में उसने आईआईटी परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य को पिछले महीने ई-मेल के जरिए धमकी दी थी कि इस शैक्षणिक संस्थान को 15 अगस्त को बम से उड़ा दिया जाएगा।”

Also readIIT Indore Bomb Threat: आईआईटी इंदौर के केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी चेतन सोनी वर्ष 2015 में अपनी पढ़ाई पूरी कर चुका था लेकिन कई प्रयासों के बावजूद उसे अब तक नौकरी नहीं मिली थी, जिससे वह बेहद कुंठित चल रहा था। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

पिछले महीने धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी। आरोपी द्वारा पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के नाम से बनी ईमेल आईडी से स्कूल को धमकी भरा मेल भेजा गया था।

बता दें कि, मई 2024 में दिल्ली-एनसीआर के लगभग 200 स्कूलों को ईमेल के जरिए ही बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके चलते स्कूलों में परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थी। वहीं, मई महीने में ही दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications