विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी को पीएचडी प्रवेश के लिए नेट स्कोर का उपयोग करने की अनुमति दी है।
Abhay Pratap Singh | May 14, 2024 | 07:29 AM IST
नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी कार्यक्रमों में यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट 2024 स्कोर के माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने बताया कि इस वर्ष से बीएचयू पीएचडी प्रवेश के लिए अलग से कोई रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट आयोजित नहीं किया जाएगा।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विश्वविद्यालयों को पीएचडी प्रवेश के लिए नेट स्कोर का उपयोग करने की अनुमति दी है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने उम्मीदवारों को रिसर्च प्रोग्राम में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) जून 2024 या काउंसिल ऑफ साइंस एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर नेट) जून 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की सलाह दी है।
बीएचयू ने नोटिस में कहा कि, “विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की अधिसूचना के आधार पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने यूजीसी/सीएसआईआर नेट जून 2024 स्कोर के माध्यम से पीएचडी में प्रवेश देने का निर्णय लिया है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालय द्वारा कोई अलग से रिसर्च प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।”
Also readBHU PG Admission 2024: बीएचयू पीजी पंजीकरण bhu.ac.in पर शुरू, जानें आवेदन की प्रक्रिया
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) ने आगे कहा कि, नेट का पिछला स्कोर आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए मान्य नहीं होगा। बीएचयू पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश संबंधित सूचना जल्द ही विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जारी की जाएगी।
बीएचयू ने बताया कि पीएचडी प्रवेश दो माध्यमों रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (आरईटी) मोड और रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट छूट (आरईटी-छूट) मोड में आयोजित किया जाता है। अभ्यर्थियों के लिए निम्नलिखित मानदंड तय किए गए हैं:
यह पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 दिशानिर्देशों के अनुसार एनएमआईएमएस द्वारा शुरू किया गया है। यह कोर्स 4 साल का होगा जो भविष्य के बिजनेस लीडर्स के लिए रास्ता खोलेगा। पाठ्यक्रम में भाग लेने की प्रक्रिया आगे बताई गई है।
Santosh Kumar