एनएमआईएमएस पीडीएसई और एफबीएम ने शुरू किया बीबीए (ऑनर्स) फाइनेंस कोर्स, जानें पात्रता मानदंड

Santosh Kumar | May 13, 2024 | 05:33 PM IST | 2 mins read

बीबीए (ऑनर्स) वित्त पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को मौलिक व्यावसायिक सिद्धांतों और वित्त में विशेष ज्ञान दोनों की व्यापक समझ से लैस करना है। यह 4 साल का कोर्स है जिसमें 175 क्रेडिट शामिल हैं

बीबीए (ऑनर्स) फाइनेंस पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक विवरण इस लेख में उल्लिखित हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
बीबीए (ऑनर्स) फाइनेंस पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक विवरण इस लेख में उल्लिखित हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: एनएमआईएमएस प्रवीण दलाल स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड फैमिली बिजनेस मैनेजमेंट (पीडीएसई एंड एफबीएम) ने बीबीए (ऑनर्स) फाइनेंस प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 दिशानिर्देशों के अनुसार एनएमआईएमएस द्वारा शुरू किया गया है। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य यह है कि ये कोर्स भविष्य के बिजनेस लीडर्स के लिए रास्ता खोलेगा। पाठ्यक्रम में भाग लेने की प्रक्रिया आगे बताई गई है।

बीबीए (ऑनर्स) वित्त प्रोग्राम नई शिक्षा नीति 2020 के दिशानिर्देशों का पालन करता है। यह 4 साल का कोर्स है जिसमें 175 क्रेडिट शामिल हैं। यह एनईपी 2020 के आधार पर निकास प्रदान करता है। इसमें कुल 61 पाठ्यक्रम, एक ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप और एक शोध परियोजना या शोध प्रबंध शामिल हैं।

बीबीए (ऑनर्स) वित्त पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को मौलिक व्यावसायिक सिद्धांतों और वित्त में विशेष ज्ञान दोनों की व्यापक समझ से लैस करना है। यह प्रोग्राम छात्रों को वित्तीय प्रबंधन, निवेश विश्लेषण, कॉर्पोरेट वित्त, वित्तीय मॉडलिंग और वित्तीय बाजारों जैसे विषयों को समझने का अवसर देगा। छात्र अपने अध्ययन के क्षेत्र से संबंधित अधिक उन्नत वित्तीय अवधारणाओं और सिद्धांतों को भी सीखेंगे।

Also readहोटल, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में NMIMS-Shannon College की वैश्विक साझेदारी, लॉन्च किया डुअल डिग्री प्रोग्राम

BBA (Hons) Finance Course: पात्रता मानदंड

बीबीए (ऑनर्स) वित्त प्रोग्राम में, सीबीएसई/एचएससी/आईबी/आईएससी (12वीं कक्षा) गणित/सांख्यिकी में 50% या अधिक अंक वाले उम्मीदवार भाग लेने के लिए पात्र होंगे। प्रवेश प्रक्रिया में उम्मीदवारों की योग्यता और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर उनके एनपीटी स्कोर को भी महत्व दिया जाएगा।

एनएमआईएमएस के कुलपति रमेश भट्ट ने कहा, “पीडीएसई और एफबीएम में बीबीए (ऑनर्स) वित्त प्रोग्राम भविष्य के वित्तीय नेताओं को आकार देने की हमारी प्रतिबद्धता में एक और मील का पत्थर है। हमें विश्वास है कि यह पाठ्यक्रम भविष्य में स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवारों के लिए मदद करेगा।

प्रोग्राम में इंटर्नशिप, मेंटरशिप और उद्योग पेशेवरों के विशाल नेटवर्क तक पहुंच शामिल है। बीबीए (ऑनर्स) वित्त कोर्स वित्त क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कैरियर के अवसरों तक पहुंच प्रदान करता है। इनमें स्नातक वित्तीय विश्लेषक, निवेश बैंकर, खुदरा बैंकर, कॉर्पोरेट बैंकर, जोखिम प्रबंधक, धन प्रबंधक, उद्यमी और अन्य जैसी भूमिकाएँ निभा सकते हैं।

[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications