Bharti Airtel Foundation ने भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत 282 छात्रों को किया सम्मानित
भारती एयरटेल फाउंडेशन शिक्षा के माध्यम से युवा मस्तिष्कों को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है।
Santosh Kumar | October 17, 2024 | 09:31 AM IST
नई दिल्ली: भारती एयरटेल फाउंडेशन ने नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में 282 प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया। ये छात्र विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हैं और भारत के शीर्ष 50 एनआईआरएफ रैंक वाले इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम कर रहे हैं। इस अवसर पर भारती एयरटेल फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
समारोह में इन विद्वानों की प्रेरणादायक यात्राओं पर प्रकाश डाला गया और इसमें प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिन्होंने देश के भविष्य को आकार देने में शिक्षा के महत्व और विद्वानों के जीवन में छात्रवृत्ति के परिवर्तनकारी प्रभाव को रेखांकित किया।
Bharti Airtel Foundation: 4 हजार छात्रों तक पहुंचना लक्ष्य
भारती एयरटेल फाउंडेशन शिक्षा के माध्यम से युवा मस्तिष्कों को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। अपनी 25वीं परोपकारी यात्रा के अवसर पर, फाउंडेशन का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम को 4,000 छात्रों तक विस्तारित करना है।
भारती एयरटेल फाउंडेशन का उद्देश्य भविष्य में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए लीडर तैयार करना है। इसके लिए हर साल 100 करोड़ रुपये से अधिक का बजट निर्धारित किया गया है। यह छात्रवृत्ति विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों की मदद करेगी।
Also read NMMS Scholarship: शिक्षा मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में किया एनएमएमएसएस पर कार्यशालाएं का आयोजन
किन छात्रों को मिलेगी ये छात्रवृत्ति?
भारती एयरटेल स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए डिजाइन की गई है जो शीर्ष 50 एनआईआरएफ रैंक वाले इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रौद्योगिकी से संबंधित यूजी कोर्स और 5 वर्षीय प्रोग्राम पढ़ रहे हैं। छात्रवृत्ति उनकी योग्यता और वित्तीय स्थिति के आधार पर प्रदान की जाएगी।
छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थियों को "भारती स्कॉलर्स" कहा जाता है। इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य मेधावी छात्रों की शिक्षा में आने वाली वित्तीय दिक्कतों को दूर करना है। यह छात्रवृत्ति कोर्स की पूरी अवधि के दौरान 100% वार्षिक शुल्क कवर करती है, जिसमें भोजन और आवास का खर्च भी शामिल है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें