Ambedkar University: अंबेडकर यूनिवर्सिटी में सीयूईटी के माध्यम से यूजी कोर्स में प्रवेश शुरू, अंतिम तिथि जानें

केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) में सीयूईटी प्रवेश परीक्षा 2025 में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।

एयूडी यूजी एडमिशन 2025 के लिए aud.delhi.gov.in पर पंजीकरण करें। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एयूडी यूजी एडमिशन 2025 के लिए aud.delhi.gov.in पर पंजीकरण करें। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 14, 2025 | 07:40 AM IST

नई दिल्ली: डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली (AUD) ने अपने स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। वैध सीयूईटी यूजी स्कोर वाले पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट aud.delhi.gov.in के माध्यम से यूजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अंबेडकर यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई तय की गई है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, विश्वविद्यालय की कट-ऑफ सूची में शामिल होने वाले पंजीकृत आवेदक डॉ बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी के यूजी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग और सीट आवंटन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अंबेडकर विश्वविद्यालय में स्नातक कार्यक्रमों में पंजीकरण के लिए 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, कश्मीरी प्रवासी और रक्षा श्रेणी के उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 200 रुपए का भुगतान करना होगा।

नोटिस में कहा गया कि, प्रवेश प्रक्रिया के भाग के रूप में अभ्यर्थियों को audcuet.samarth.edu.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा और अपने इच्छित पाठ्यक्रम का चयन करना होगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय में सीयूईटी प्रवेश परीक्षा 2025 में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।

Also readIPU Admission 2025: आईपी यूनिवर्सिटी में यूजी प्रवेश के लिए 16 जुलाई से करें पंजीकरण, अंतिम तिथि 30 जुलाई

Ambedkar University Delhi Admissions 2025: यूजी कोर्स और सीट मैट्रिक्स

अंबेडकर यूनिवर्सिटी के यूजी प्रोग्राम में एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए aud.delhi.gov.in/admission/UG-Admissions/2025 पर विजिट कर सकते हैं। अभ्यर्थी नीचे दी गई सारणी में एयूडी में यूजी कोर्स और सीटों की जांच कर सकते हैं:

क्रम संख्यास्नातक पाठ्यक्रमसीट
1सामाजिक विज्ञान और मानविकी में बीए
50
2वैश्विक अध्ययन में बीए
50
3समाजशास्त्र में बीए (ऑनर्स)
35
4सामाजिक विज्ञान और मानविकी में बीए (ऑनर्स)
35
5मनोविज्ञान में बीए (ऑनर्स)
35
6गणित में बीए (ऑनर्स)
35
7इतिहास में बीए (ऑनर्स)
35
8अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स)
35
9सतत शहरीकरण में बीए
35
10अंग्रेजी में बीए (ऑनर्स)
35
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications