WBBSE 10th Topper List 2024: पश्चिम बंगाल 10वीं परीक्षा चंद्रचूड़ सेन ने किया टॉप; परिणाम लिंक एक्टिव
इस साल कुल 9,12,598 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 4,03,900 लड़के और 5,08,698 लड़कियां शामिल थीं। पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा में 7,64,252 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
Santosh Kumar | May 2, 2024 | 10:07 AM IST
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (डबल्यूबीबीएसई) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाकर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं। चंद्रचूड़ सेन ने इस साल 693 अंक और 99 प्रतिशत के साथ डब्ल्यूबीबीएसई परीक्षा में टॉप किया है। बोर्ड ने टॉपर लिस्ट के साथ रिजल्ट लिंक भी छात्रों के साथ साझा किया है।
WBBSE 10th Result 2024 की जांच करने के लिए, छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। डब्ल्यूबी माध्यमिक परिणाम 2024 में इस वर्ष 57 छात्रों ने टॉप किया है। कलिम्पोंग जिला 96.26% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला है, इसके बाद पूर्वी मेदिनीपुर (94.49%) है।
बता दें कि पिछले वर्ष की तुलना में डबल्यूबीबीएसई माध्यमिक बोर्ड परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 0.16% बढ़ गया है। इस वर्ष का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 86.31% है, जबकि पिछले वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.15% था। मेरिट सूची के अनुसार, एक छात्र ने रैंक 1 हासिल की, एक ने रैंक 2 हासिल की, 3 छात्रों ने रैंक 3 हासिल की। जबकि रैंक 4 और 5 पर 1-1 छात्र थे, इस तरह 18 छात्रों ने टॉप 10 रैंक में शामिल हुए।
WBBSE 10th Topper List 2024: ये है टॉपर्स की लिस्ट
आप अंकों और उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ पश्चिम बंगाल 10वीं परीक्षा में शीर्ष रैंक धारकों के नाम नीचे देख सकते हैं-
- रैंक 1: रामभोला हाई स्कूल के चंद्रचूड़ सेन ने 693 अंक या 99% के साथ टॉप किया।
- रैंक 2: पुरुलिया जिला स्कूल की साम्यप्रिया गुरु ने 692 अंक या 98.86% के साथ रैंक 2 हासिल की।
- रैंक 3: उदयन प्रसाद, पुष्पिता बासुरी, नायरित रंजन पाल ने 691 अंक या 98.71% हासिल किए।
- रैंक 4: हुगली के तपज्योति मंडल 690 अंक या 98.57% के साथ रैंक 4 पर रहीं।
- रैंक 5: उत्तरी बर्धमान के अर्घ्यदीप बसाक ने 689 अंक या 98.43% के साथ टॉप 5 में रहे।
छात्र अपने संबंधित कैंप कार्यालयों से पश्चिम बंगाल माध्यमिक मार्कशीट और प्रमाण पत्र एकत्र कर सकते हैं। इस वर्ष, बोर्ड ने मार्कशीट और प्रमाणपत्र वितरित करने के लिए 49 शिविर कार्यालयों का आयोजन किया है।
WB 10th Result 2024 Direct Link: ऐसे देखें नतीजे
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके पश्चिम बंगाल माध्यमिक 10वीं परिणाम 2024 आसानी से देख सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट https://wbresults.nic.in/madhymik24/wbmpres24.htm पर जाएं।
- वेबसाइट पर आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- WBBSE Madhyamik Result 2024 प्रदर्शित किया जाएगा।
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें