UPSSSC Stenographer Mains 2023: यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा कार्यक्रम जारी, एग्जाम 23 नवंबर को

Abhay Pratap Singh | September 19, 2025 | 10:30 AM IST | 1 min read

यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर मेन्स एडमिट कार्ड उचित समय पर आयोग की ओर से वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

यूपीएसएसएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 277 स्टेनोग्राफर के पदों को भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विज्ञापन संख्या-09-परीक्षा/2023 मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर मेन्स एग्जाम 23 नवंबर को दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड उचित समय पर जारी कर दिया जाएगा, जिसे कैंडिडेट अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग ने कहा कि, एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “आशुलिपिक मुख्य परीक्षा से संबंधित सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रश्नगत विज्ञापन की लिखित परीक्षा 23 नवंबर, 2025 को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।” यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर मेन्स एग्जाम ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी।

Also read UPSSSC Exam Date 2025: यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ गार्ड मेंस परीक्षा 9 नवंबर को होगी, जानें टाइमिंग

आयोग इस भर्ती अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश में स्टेनोग्राफर के कुल 277 पदों को भरेगा। यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुई थी और 6 नवंबर को समाप्त हो गई थी। आवेदन फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2023 निर्धारित की गई थी।

परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा। यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर मेन्स एग्जाम 2023 से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार समय-समय पर आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

UPSSSC Stenographer Mains Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूपीेसएसएससी स्टेनो मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे:

  • यूपीएसएसएसी सी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर, स्टेनोग्राफर मेन्स एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेनोग्राफर मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकला लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]