UPSSSC Mains Exam Date: यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट और वाइल्डलाइफ गार्ड मेंस परीक्षा 9 नवंबर को होगी, जानें टाइमिंग

Santosh Kumar | September 18, 2025 | 09:52 PM IST | 1 min read

लगभग दो साल के इंतज़ार के बाद यूपी फॉरेस्ट गार्ड मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती अभियान के तहत, उत्तर प्रदेश वन विभाग कुल 709 पदों (354 वन रक्षक और 355 वन्यजीव रक्षक) को भरेगा। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
इस भर्ती अभियान के तहत, उत्तर प्रदेश वन विभाग कुल 709 पदों (354 वन रक्षक और 355 वन्यजीव रक्षक) को भरेगा। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने वन रक्षक एवं वन्यजीव रक्षक भर्ती 2023 की मुख्य परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड मेंस परीक्षा 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, मुख्य परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जिसकी कुल अवधि 2 घंटे होगी।

इस भर्ती अभियान के तहत, उत्तर प्रदेश वन विभाग कुल 709 पदों (354 वन रक्षक और 355 वन्यजीव रक्षक) को भरेगा। उम्मीदवारों को विभाग की वेबसाइट पर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना यथासमय दी जाएगी।

UPSSSC Mains Exam Date: परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी

लगभग दो साल के इंतज़ार के बाद यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे।

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नकारात्मक अंकन लागू होगा। पाठ्यक्रम में सामान्य हिंदी, सामान्य बुद्धि परीक्षण, सामान्य ज्ञान, गणित, पर्यावरण और पारिस्थितिकी, वन्यजीव और वन ज्ञान आदि विषय शामिल हैं।

Also readUPSSSC PET Answer Key 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर की जारी, upsssc.gov.in से डाउनलोड करें पीडीएफ फाइल https://hindinews.careers360.com/upsssc-pet-answer-key-pdf-2025-out-at-upsssc-gov-in-check-objection-date-fees-direct-link

UPSSSC Forest Guard Exam Date: एडमिट कार्ड लिंक

परीक्षा केंद्र उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित होंगे। परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम और आवश्यक निर्देश दिए गए होंगे।

परीक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र) अनिवार्य है। उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications