Santosh Kumar | September 9, 2025 | 07:19 PM IST | 2 mins read
आयोग ने 6 और 7 सितंबर 2025 को राज्य के 48 जिलों में प्रत्येक दिन दो पालियों में यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 का आयोजन किया।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2025 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर-की 6 और 7 सितंबर को आयोजित परीक्षा की सभी पालियों के लिए उपलब्ध है। परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी अब अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर सकेंगे। यूपी पेट 2025 आंसर-की पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।
यूपीएसएसएससी 2025 परीक्षा 6 सितंबर को पहली पाली (सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक) और दूसरी पाली (दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक) में शुरू हुई थी, जबकि 7 सितंबर को भी इसी पैटर्न पर आयोजित की गई थी।
कुल 12.65 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से लगभग 9.64 लाख परीक्षा में शामिल हुए। यूपी पीईटी परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न थे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था। कुल 100 अंकों की परीक्षा की अवधि 2 घंटे थी।
पाठ्यक्रम में सामान्य हिंदी, भारतीय इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, रीजनिंग, ग्राफ इंटरप्रिटेशन आदि विषय शामिल थे। यूपी पेट आंसर की जारी होने के साथ, उम्मीदवार अब अपने अपेक्षित स्कोर का अनुमान लगा सकेंगे।
प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का विकल्प भी होगा। जो अभ्यर्थी किसी प्रश्न के उत्तर से असहमत हैं, वे आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रत्येक आपत्ति पर शुल्क लगेगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर की 2025 चेक या डाउनलोड कर सकते हैं-
आपत्ति के साथ प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। आपत्ति दर्ज कराने की तिथियां आयोग द्वारा जल्द ही घोषित की जाएंगी। आपत्तियों की जांच के बाद आयोग अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा, जो परिणाम का आधार बनेगी।