Santosh Kumar | September 9, 2025 | 05:59 PM IST | 2 mins read
शनिवार को मंडल ने हरदोई में श्याम कृष्ण की जगह परीक्षा दी और रविवार को नीतीश की जगह शाहजहांपुर केंद्र पर भी परीक्षा में शामिल हुआ।
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार (9 सितंबर) को बिहार के एक 'सॉल्वर' (प्रश्नपत्र सॉल्वर) को गिरफ्तार किया गया, जिसने हरदोई और शाहजहांपुर में अलग-अलग अभ्यर्थियों के नाम पर 'पीईटी' (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा) परीक्षा दी थी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि बिहार के नवादा जिले के निवासी विवेक मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वह शहर के ही एक केंद्र पर एक व्यक्ति के स्थान पर पीईटी की परीक्षा दे रहा था। एसपी के अनुसार, विवेक मंडल पर संदेह होने पर कॉलेज प्रशासन ने उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, ‘‘मंडल ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह बिहार के नवादा जिले का रहने वाला है। वह स्नातक है। उसकी बहन की शादी इसी साल होने वाली है, जिसके लिए उसे धन की जरूरत थी।
उसने आजमगढ़ निवासी श्याम कृष्ण से गारंटी ली थी कि वह उसकी जगह 'सॉल्वर' बनकर उसे परीक्षा पास करवा देगा। पुलिस ने बताया कि इसके बाद परीक्षा फॉर्म भरते समय श्याम कृष्ण ने अपनी जगह विवेक मंडल की तस्वीर लगा दी थी।
उन्होंने बताया कि इस बीच श्याम ने उसे नीतीश कुमार नामक एक अन्य व्यक्ति से मिलवाया। द्विवेदी के अनुसार, ‘‘आरोपी ने उससे भी उसके स्थान पर परीक्षा देने का सौदा कर लिया। दोनों ही सौदे 20—20 हजार रुपये पर तय हुए।
शनिवार को मंडल ने हरदोई में श्याम कृष्ण की जगह परीक्षा दी और रविवार को नीतीश की जगह शाहजहांपुर केंद्र पर भी परीक्षा में शामिल हुआ। बायोमेट्रिक एक जैसे मिलने पर शक हुआ और कॉलेज प्रशासन ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी से पूछताछ के बाद 'सॉल्वर' गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस की एक टीम बिहार और आजमगढ़ भेजी गई है।
इनपुट्स-पीटीआई