AIIMS NORCET 9 Result 2025: एम्स नॉरसेट 9 रिजल्ट घोषित; स्टेज 2 के लिए 19,334 उम्मीदवार चयनित, जानें कटऑफ

Santosh Kumar | September 18, 2025 | 07:03 PM IST | 1 min read

एम्स नॉरसेट 9 प्रारंभिक परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की गई। अब चयनित उम्मीदवारों की मुख्य परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

एम्स नॉरसेट 9 स्टेज 1 रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एम्स नॉरसेट 9 स्टेज 1 रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (नॉरसेट) 9 के पहले चरण के परिणाम घोषित कर दिए हैं। आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर उपलब्ध परिणामों के अनुसार, 19,334 उम्मीदवारों का चयन दूसरे चरण (मुख्य परीक्षा) के लिए हुआ है। एम्स नॉरसेट 9 पहले चरण की परीक्षा 14 सितंबर, 2025 को आयोजित की गई थी और देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 82,660 उम्मीदवारों ने इसमें भाग लिया। एम्स नॉरसेट 9 पहले चरण का परिणाम 2025 पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है।

एम्स नॉरसेट 9 प्रारंभिक परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की गई। चयनित उम्मीदवारों की मुख्य परीक्षा 27 सितंबर को होगी। एडमिट कार्ड 24 सितंबर को जारी किए जाएंगे और एग्जाम सिटी स्लिप की घोषणा 20 सितंबर को की जाएगी।

AIIMS NORCET 9 Prelims Result 2025: रिजल्ट विवरण

अधिसूचना के अनुसार, एम्स नॉरसेट 9 के स्टेज 1 के लिए कुल 88,902 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 82,660 परीक्षा में शामिल हुए। योजना के अनुसार, 46,014 उम्मीदवार सफल हुए और 19,334 को स्टेज 2 के लिए बुलाया गया।

एम्स विभिन्न एम्स संस्थानों, एनआईटीआरडी, एआईआईपीएमआर मुंबई और सीएनसीआई कोलकाता में कुल 3,500 नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित कर रहा है। परिणाम पीडीएफ में योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं।

Also readBihar News: बिहार में बेरोजगार स्नातकों को हर महीने 1,000 रुपए का मिलेगा भत्ता, सीएम नीतीश ने की घोषणा

AIIMS NORCET 9 Stage 1 Result 2025: कटऑफ पर्सेंटाइल

एम्स नॉरसेट स्टेज-II के लिए पात्रता हेतु कट ऑफ पर्सेंटाइल नीचे तालिका उल्लिखित है:

श्रेणीकटऑफ पर्सेंटाइल
पीडबल्यूबीडी कटऑफ पर्सेंटाइल

जनरल

90.7161868

46.3380111

ईडबल्यूएस

65.6169852

49.1144447

ओबीसी

75.9545125

40.5952093

एससी

73.4418098

39.8282120

एसटी

66.3210743

36.0936366

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications