Bihar News: बिहार में बेरोजगार स्नातकों को हर महीने 1,000 रुपए का मिलेगा भत्ता, सीएम नीतीश ने की घोषणा

Abhay Pratap Singh | September 18, 2025 | 12:57 PM IST | 2 mins read

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, इस सहायता भत्ता का उपयोग युवक/युवतियां आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों में कर सकेंगे।

नीतीश कुमार ने कहा - राज्य सरकार की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/नीतीश कुमार)
नीतीश कुमार ने कहा - राज्य सरकार की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/नीतीश कुमार)

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 सितंबर को घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में स्नातक उत्तीर्ण युवक-युवतियों को ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ के तहत दो साल की अवधि के लिए हर महीने 1,000 रुपए का भत्ता दिया जाएगा। इससे पहले, यह योजना केवल कक्षा 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए ही लागू थी।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना -

सीएम नीतीश ने ‘एक्स’ पर कहा, “राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम अंतर्गत पूर्व से संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है। इसके तहत इंटर उत्तीर्ण युवक/युवतियों को पहले से दी जा रही स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब कला, विज्ञान एवं वाणिज्य उत्तीर्ण स्नातक बेरोजगार युवक/युवतियों को भी दिए जाने का निर्णय लिया गया है।”

स्नातक युवाओं के लिए आर्थिक सहायता -

उन्होंने आगे कहा, “20-25 आयु वर्ग के वैसे स्नातक उत्तीर्ण युवक/युवतियां जो कहीं अध्ययनरत नहीं हैं तथा नौकरी/रोजगार हेतु प्रयास कर रहे हैं, उनका कोई स्वरोजगार नहीं है अथवा सरकारी, निजी, गैर सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं है, को भी 1000 रुपए प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता का भुगतान किया जाएगा।”

Also readउच्च चिकित्सा संस्थानों में थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए कोटा संबंधी याचिका पर एससी 18 सितंबर को करेगी सुनवाई

बिहार बेरोजगार स्नातक भत्ता -

इस सहायता भत्ता का उपयोग युवक/युवतियां आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों में करेंगे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। राज्य सरकार की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले। यहां के शिक्षित युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें और देश एवं राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

बिहार युवाओं के लिए नौकरी अवसर -

मुख्यमंत्री ने कहा, नवंबर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देना तथा उन्हें सशक्त और सक्षम बनाना हमलोगों की प्राथमिकता रही है। अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

नीतीश कुमार घोषणा 2025 -

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, आने वाले समय में सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नौकरी एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इस निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे नौकरी/रोजगार प्राप्त कर सकें।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications