RSSB: आरएसएसबी ने परीक्षा एनालिसिस, प्रश्नपत्रों के डिस्कशन पर लगाई रोक, जारी की एडवाइजरी

Saurabh Pandey | September 18, 2025 | 01:51 PM IST | 1 min read

आरएसएसबी की तरफ से कहा गया है कि सभी अभ्यर्थियों, कोचिंग संस्थानों, कंटेंट क्रिएटरों तथा सोशल मीडिया ग्रुप्स से अनुरोध है कि वे परीक्षा प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए परीक्षा के सभी चरणों के पूर्ण होने तक प्रश्न पत्रों के विश्लेषण, चर्चा एवं साझा करने से बचें।

राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय) अधिनियम, 2022 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।(आधिकारिक वेबसाइट)
राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय) अधिनियम, 2022 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा मल्टी शिफ्ट भर्ती परीक्षाओं में सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर देने, चयन प्रक्रिया को न्यायसंगत बनाए रखने एवं परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए बोर्ड ने कुछ नए नियम जारी किए हैं।

अब उम्मीदवारों को परीक्षा की समाप्ति के बाद प्रश्न पत्र की प्रति नहीं दिए जाने का निर्णय लिया गया है। सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर देने के लिए यह आवश्यक है कि परीक्षा के पहले चरण के शुरू से सभी चरणों की समाप्ति तक उस परीक्षा के प्रश्न पत्रों का सोशल मीडिया पर एनालिसिस / डिस्कशन नहीं हो। इसलिए परीक्षा के सभी चरणों की समाप्ति तक संबंधित परीक्षा के प्रश्न पत्रों / संभावित प्रश्नों के एनालिसिस / डिस्कशन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

RSSB: सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र शेयर करने पर रोक

यदि परीक्षा के सभी चरणों की समाप्ति से पहले अभ्यर्थी, कोचिंग संस्थान, कंटेंट क्रिएटर, ब्लॉगर या सोशल मीडिया ग्रुप के द्वारा प्रश्न पत्रों / संभावित प्रश्नों की चर्चा या विश्लेषण किया जाता है, तो उसे परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वाली कार्यवाही मानी जाएगी और ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also read Rajasthan 4th Grade Exam 2025: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम गाइडलाइंस, ड्रेस कोड

आरएसएसबी की तरफ से कहा गया है कि सभी अभ्यर्थियों, कोचिंग संस्थानों, कंटेंट क्रिएटरों तथा सोशल मीडिया ग्रुप्स से अनुरोध है कि वे परीक्षा प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए परीक्षा के सभी चरणों के पूर्ण होने तक प्रश्न पत्रों के विश्लेषण, चर्चा एवं साझा करने से बचें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications