UPSC CSE Mains 2025: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा कल से शुरू होगी; एडमिट कार्ड लिंक, एग्जाम टाइम जानें

यूपीएससी सीएसई मेन्स 2025 एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर पात्र उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध करा दी गई है।

यूपीएससी सीएसई मेन्स 2025 परीक्षा 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त को कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 21, 2025 | 10:27 AM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से कल यानी 22 अगस्त से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 (CSE Mains 2025) शुरू की जाएगी। पांच दिनों तक चलने वाली यूपीएससी सीएसई मेन्स 2025 31 अगस्त को समाप्त होगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी सीएसई मेन्स एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है।

यूपीएससी सीएसई मेन्स 2025 एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है, जिसे कैंडिडेट अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और जन्म तिथि की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं। सीएसई एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक मूल पहचान पत्र भी साथ लाना होगा।

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 कार्यक्रम के अनुसार, 22 अगस्त को सीएसई मुख्य परीक्षा एक पाली में तथा 23, 24, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक है, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Also read UPSC CSE Mains Admit Card 2025: यूपीएससी सीएसई मेन्स एडमिट कार्ड upsconline.gov.in पर जारी

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “परीक्षा-स्थल पर प्रवेश, परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले, अर्थात पहली सत्र के लिए सुबह 8:30 बजे तथा दूसरी पाली के लिए दोपहर 2:00 बजे बंद कर दिया जाएगा। प्रवेश बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा-स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 में उत्तीर्ण कुल 14,161 उम्मीदवार ही सिविल सेवा (मुख्य) 2025 परीक्षा में उपस्थित होने के पात्र हैं। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

UPSC CSE Mains Admit Card 2025: डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों पर जाकर यूपीएससी सीएसई मेन्स हाल टिकट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर ‘ई-एडमिट कार्ड यूपीएससी’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब डाउनलोड व डाउनलोड ई एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
  • आवश्यक दिशानिर्देश पढ़ें और ‘YES’ पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]