UPSC CSE Mains Admit Card 2025: यूपीएससी सीएसई मेन्स एडमिट कार्ड upsconline.gov.in पर जारी, 22 अगस्त से एग्जाम

Saurabh Pandey | August 14, 2025 | 06:00 PM IST | 2 mins read

उम्मीदवारों को किसी भी बैग, बैगेज, लगेज, कीमती सामान/महंगा सामान, मोबाइल फोन, स्मार्ट/डिजिटल घड़ियों, अन्य आईटी गैजेट, किताबों आदि के साथ परीक्षा परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

यूपीएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से 979 रिक्तियों को भरेगा।(आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से 979 रिक्तियों को भरेगा।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा 2025 देने वाले उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी सीएसई मेन्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर दर्ज करना होगा।

UPSC CSE Mains Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, "What’s New" सेक्शन में जाएं।
  • अब यूपीएससी मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब स्क्रीन पर प्रदर्शित एडमिट कार्ड देखें।
  • यूपीएससी मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 का एक प्रिंटआउट डाउनलोड करके रख लें।

UPSC CSE Mains Admit Card 2025: एडमिट कार्ड विवरण

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • फोटो पहचान पत्र
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • परीक्षा केंद्र स्थल
  • समय सारिणी

Also read UPSC IES/ISS DAF Form 2025: यूपीएससी आईईएस/आईएसएस डीएएफ फॉर्म upsconline.gov.in पर जारी, लास्ट डेट 20 अगस्त

UPSC CSE Mains 2025: परीक्षा तिथि, पाली

यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पहली पाली सुबह 9 बजे से शुरू होकर 12 बजे समाप्त होगी, और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे - पेपर A और B। भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी (पेपर A और पेपर B) के पेपर मैट्रिकुलेशन या समकक्ष स्तर के होंगे और क्वालीफाइंग प्रकृति के होंगे। इन पेपरों में प्राप्त अंकों को रैंकिंग के लिए नहीं गिना जाएगा।

UPSC CSE Mains 2025: परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित वस्तुएं

उम्मीदवार के पास परीक्षा के समय मोबाइल फोन, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अथवा प्रोग्राम किए जाने योग्य डिवाइस अथवा पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच आदि जैसा कोई स्टोरेज मीडिया, अथवा चालू या स्विच-ऑफ मोड में कैमरा अथवा ब्लूटूथ उपकरण अथवा कोई अन्य उपकरण अथवा संबंधित एक्सेसरीज नहीं होना चाहिए, जिनका संचार उपकरण के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।

उम्मीदवारों को किसी भी बैग, बैगेज, लगेज, कीमती सामान/महंगा सामान, मोबाइल फोन, स्मार्ट/डिजिटल घड़ियों, अन्य आईटी गैजेट, किताबों आदि के साथ परीक्षा परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रतिबंधित सामान न लाएं क्योंकि परीक्षा-स्थल पर्यवेक्षक इन वस्तुओं को परीक्षा-स्थल पर रखने का कोई प्रबंध नहीं करेंगे। यदि कोई उम्मीदवार ऐसी कोई प्रतिबंधित वस्तु लाता है, तो वह उसे परीक्षा-स्थल के बाहर रखने की अपनी व्यवस्था स्वयं करनी होगी और इस संबंध में किसी भी हानि के लिए आयोग जिम्मेदार नहीं होगा।

उम्मीदवारों को अपने साथ केवल ई-प्रवेश पत्र का प्रिंट, पेन, पेंसिल, पहचान प्रमाण, स्वयं की फोटो की प्रतियां (जो भी लागू हो) और ई-प्रवेश पत्र के निर्देशों में निर्दिष्ट कोई अन्य सामान ही परीक्षा स्थल पर ले जाने की अनुमति होगी। परीक्षा-स्थल के अंदर कोई अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications