UPSC Vacancy: आईएएस के 1316, आईपीएस के 586 और आईएफएस के 1042 पद रिक्त - राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री
यूपीएससी द्वारा आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों का चयन सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।
Abhay Pratap Singh | December 13, 2024 | 11:16 AM IST
नई दिल्ली: राज्यसभा सत्र के दौरान एक लिखित जवाब के माध्यम से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के कुल 1,316 और 586 पद रिक्त हैं। इसके अलावा, भारतीय वन सेवा (IFS) ऑफिसर के रिक्त पदों की संख्या 1,042 है।
जानकारी के मुताबिक, 1 जनवरी, 2024 तक आईएएस के कुल स्वीकृत पदों की संख्या 6,858 में से 5,542 अधिकारी कार्यरत थे। इसके अलावा, आईएएस के 1,316 रिक्त पदों में से 794 सीधी भर्ती के लिए और 522 पदोन्नति के पद थे।
मीडिया संस्थान द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा के लिए स्वीकृत पदों की संख्या 5,055 थी, जबकि 4,469 आईपीएस अधिकारी कार्यरत हैं। आईपीएस के लिए रिक्त 586 पदों में से 209 सीधी भर्ती के लिए और 377 पदोन्नति के पद थे।
आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों का चयन प्रतिवर्ष संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (CCE) के माध्यम से किया जाता है।
भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के स्वीकृत पदों की संख्या 3,193 है, जबकि वर्तमान में 2,151 अधिकारी कार्यरत हैं। भारतीय विदेश सेवा के रिक्त 1,042 पदों में से 503 पद सीधी भर्ती के तथा 539 पदोन्नति के थे।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पिछले पांच वर्षों के दौरान सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से आईएएस, आईपीएस और आईएफएस में की गई नियुक्तियों का विवरण भी साझा किया।
आंकड़ों के अनुसार, 2022 यूपीएससी सीएसई परीक्षा के दौरान आईएएस में 75 सामान्य, 45 ओबीसी, 29 एससी और 13 एसटी नियुक्तियां की गईं। इस अवधि के दौरान आईपीएस में 83 सामान्य, 53 ओबीसी, 31 एससी और 13 एसटी नियुक्तियां की गईं।
सिविल सर्विस एग्जाम 2024 के दौरान आईएफएस में कुल 43 सामान्य, 51 ओबीसी, 22 एससी और 11 एसटी नियुक्तियां की गईं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जा सकते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Main 2025: भारत में महिलाओं के लिए टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, फीस और सीट जानें
- CAT 2024: एमबीए एडमिशन के लिए टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट; जानें पात्रता मानदंड, फीस, प्रवेश प्रक्रिया
- CAT 2024: कैट एग्जाम में 80-90 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- JEE Main 2025: यूपी के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? फीस, एलिजिबिलिटी और प्लेसमेंट जानें
- NTA Report: एनटीए ने परीक्षा में सुधार संबंधी रिपोर्ट की जारी, विशेषज्ञों की हाई लेवल कमेटी ने की सिफारिशें
- NEET PG 2024: एमबीबीएस के बाद सबसे अधिक मांग वाले टॉप 5 पीजी मेडिकल कोर्स; फीस और एलिजिबिलिटी जानें
- REET 2024: रीट परीक्षा की कैसे करें तैयारी? जानें महत्वपूर्ण टिप्स, एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम, बेस्ट बुक्स
- JEE Main 2025: बीटेक में सबसे अच्छी 5 ब्रांच कौन सी हैं? संस्थान और फीस जानें
- Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में कैसे मिलता है प्रवेश? जानें पात्रता, फीस और चयन प्रक्रिया की जानकारी
- JEE Main 2025: जेईई मेन स्कोर के माध्यम से इंजीनियरिंग में प्रवेश देने वाले भारत के टॉप कॉलेज; शुल्क जानें