Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच जारी

Press Trust of India | December 13, 2024 | 10:24 AM IST | 1 min read

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह के भीतर स्कूलों को बम से उड़ाने की दूसरी धमकी मिलने पर चिंता व्यक्त की है।

इससे पहले, 9 दिसंबर को 44 स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल प्राप्त हुए थे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट/DPS)
इससे पहले, 9 दिसंबर को 44 स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल प्राप्त हुए थे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट/DPS)

नई दिल्ली: दिल्ली के तीन स्कूलों को आज यानी शुक्रवार सुबह (13 दिसंबर) को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला। जिसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने स्कूल परिसर की तलाशी शुरू कर दी। इससे पहले, 9 दिसंबर को दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को इसी प्रकार के ईमेल प्राप्त हुए थे।

पुलिस ने गहन जांच के बाद उन धमकियों को अफवाह बताया था। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से तड़के 4:21 बजे, श्री निवास पुरी के केम्ब्रिज स्कूल से सुबह 6:23 बजे और ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस अमर कॉलोनी से सुबह 6:35 बजे फोन (धमकी भरे ई-मेल के संबंध में) आया।’’

Also readDelhi School Bomb Threat: दिल्ली में 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; सीएम ने भाजपा पर साधा निशाना

उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग, पुलिस और बम निरोधक टीम श्वान दस्तों के साथ स्कूलों में पहुंच गई हैं और जांच कर रही हैं। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

वहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह के भीतर दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की दूसरी धमकी मिलने पर चिंता व्यक्त की है। केजरीवाल ने बच्चों और उनकी पढ़ाई पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी सवाल उठाया।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications