सीएम आतिशी ने कहा, "दिल्ली में हत्याएं, गोलीबारी और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। केंद्र सरकार कानून-व्यवस्था के मामले में विफल रही है।"
Santosh Kumar | December 9, 2024 | 10:43 AM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार (9 दिसंबर) को दिल्ली पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है और 30,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी गई है।
धमकी भरे मेल में लिखा था, "मैंने इमारत के अंदर कई बम (लेड एजाइड, डेटोनेटर में इस्तेमाल होने वाला एक विस्फोटक यौगिक) लगाए हैं। मैंने इमारत के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं।"
इसमें आगे लिखा है कि अगर ये बम फटे तो बहुत से लोग घायल हो जाएंगे। आप सभी को तकलीफ उठानी पड़ेगी और अपने अंग खोने पड़ेंगे। अगर मुझे 30,000 अमेरिकी डॉलर नहीं मिले तो मैं सबको बम से उड़ा दूंगा।"
यह ईमेल 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे आया था। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने बताया कि मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल को भी ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है।
मदर मैरी स्कूल ने कहा, "हमें आज सुबह बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। एहतियात के तौर पर छात्रों को तितर-बितर किया जा रहा है। अभिभावक कृपया अपने बच्चों को तुरंत बस स्टॉप से ले लें। बस रूट इंचार्ज आपको अपडेट देंगे।"
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा, "दिल्ली में हत्याएं हो रही हैं, गोलीबारी हो रही है और अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं।
उन्होंने कहा, ''भाजपा शासित केंद्र सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है।'' अमित शाह पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा, ''अमित शाह को आकर खराब कानून-व्यवस्था पर जवाब देना चाहिए।''
जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
Santosh Kumar