UPPSC News: प्रतियोगी छात्र आंदोलन का आज तीसरा दिन, आयोग ने पेपर लीक और नीट परीक्षा का दिया हवाला
आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा के लिए 7-8 दिसंबर और आरओ-एआरओ प्री परीक्षा के लिए 22-23 दिसंबर की तिथियां घोषित की हैं।
Santosh Kumar | November 13, 2024 | 10:26 AM IST
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा 'पीसीएस-प्री' और 'आरओ-एआरओ' परीक्षाएं दो दिन में कराने के फैसले के खिलाफ छात्र आंदोलन का आज (13 नवंबर) तीसरा दिन है। आंदोलन के दूसरे दिन छात्रों ने ढोल-ताशा आदि बजाकर अपनी आवाज बुलंद की, ताकि आयोग के अंदर बैठे अधिकारियों तक उनकी आवाज पहुंच सके। जिसके बाद इस पर आयोग के सचिव अशोक कुमार की प्रतिक्रिया आई है।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के खिलाफ नारेबाजी की। उधर, यूपी लोक सेवा आयोग ने बयान जारी कर कहा कि प्रतियोगी छात्रों के सुझावों पर समय-समय पर परीक्षा प्रणाली में सुधार किए गए हैं।
UPPSC Exam Date: आयोग ने नीट परीक्षा का दिया हवाला
आयोग ने कहा कि अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पीसीएस मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटा दिए गए हैं और 'स्केलिंग' हटाने की मांग पूरी कर दी गई। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की राधाकृष्णन समिति ने भी नीट परीक्षा दो शिफ्ट में कराने की सिफारिश की थी।
वहीं, पुलिस भर्ती परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित की गई, लेकिन छात्र "एक दिन, एक परीक्षा" की मांग पर अड़े हुए हैं। छात्र गणेश ने कहा, "अगर संघ लोक सेवा आयोग एक दिन में परीक्षा आयोजित कर सकता है, तो इस आयोग को क्या समस्या है?"
यूपीपीएससी सचिव अशोक कुमार ने बताया कि आयोग की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्र सरकारी संस्थानों और मुख्यालय से 10 किलोमीटर के अंदर होने चाहिए। उन्होंने बताया कि इससे पहले जब पेपर लीक हुआ था, तब छात्रों ने ही मांग की थी कि निजी संस्थानों को परीक्षा केंद्र न बनाया जाए।
Also read UPPSC News: “बटेंगे नहीं, हटेंगे नहीं…”, छात्र आंदोलन के बीच आयोग ने 2 दिन परीक्षा कराने की बताई वजह
UPPSC Protest: एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्र की कमी
यूपीपीएससी सचिव ने कहा, "जब सरकार ने छात्रों की मांगों पर दिशा-निर्देश बनाए तो अब वही छात्र विरोध कर रहे हैं। पीसीएस परीक्षा के लिए पंजीकृत 5,76,000 अभ्यर्थियों में से केवल 4,35,000 को ही केंद्र मिल पा रहे हैं, इसलिए दो दिन परीक्षा कराना मजबूरी है।"
आयोग ने पहले कहा था कि पिछले कुछ दिनों में दूरदराज के परीक्षा केंद्रों पर कई अनियमितताएं सामने आई थीं और इन्हें सुधारने के लिए इन केंद्रों को हटा दिया गया है। आयोग ने पिछले मंगलवार को यूपीपीएससी परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की थी।
इनपुट-पीटीआई
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें