UPPSC Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | September 4, 2025 | 06:42 PM IST | 2 mins read

यूपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को 13 अक्टूबर तक आवेदन में सुधार की अनुमति दी गई है।

यूपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 4 सितंबर से राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्रता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि 6 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं।

यूपीपीएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न विभागों में सहायक आचार्य के कुल 1,253 पदों को भरेगा, जिसमें सामान्य वर्ग के सबसे अधिक 556 पद शामिल हैं। इसके अलावा, ओबीसी के 315 पद, ईडब्ल्यूए के 111 पद, एससी के 232 पद और एसटी कैटेगरी के 30 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के तहत पुरुष और महिला दोनों आवेदन के लिए पात्र हैं।

UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार ने यूजीसी, सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त समान परीक्षा जैसे एसएलईटी/एसईटी उत्तीर्ण की हो अथवा यूजीसी नियमों के अनुसार यूजीसी नेट या पीएचडी होना चाहिए।

Also read SSC CGL 2025 Exam Dates: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा तिथि घोषित, 12 सितंबर से शुरू होंगे एग्जाम, जानें डेट्स

उत्तर प्रदेश सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय परीक्षा 2025 के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को 125 शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ एक्स-सर्विस मैन के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपए तथा दिव्यांग आवेदकों के लिए 25 रुपए है। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है।

यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 से की जाएगी। नियमानुसार रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को ऊपरी आयु-सीमा में छूट का प्रावधान है। सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 13 अक्टूबर तक आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका दिया गया है।

UPPSC Assistant Professor Online Form 2025: पंजीकरण प्रक्रिया

नोटिस में कहा गया कि, ऑनलाइन आवेदन से पहले उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर ओटीआर नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके बाद, उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]