UPMSP Class 10,12 Scrutiny Results 2024: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं स्क्रूटिनी रिजल्ट upmsp.edu.in पर जारी
Saurabh Pandey | July 6, 2024 | 07:37 AM IST | 2 mins read
यूपी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के नतीजे 20 अप्रैल को घोषित किए गए थे। यूपी बोर्ड ने उन उम्मीदवारों से स्क्रूटनी के लिए आवेदन मांगे थे, जिन छात्रों को उनके मुताबिक कम अंक मिले हैं।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का स्क्रूटिनी रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड के पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों की तरफ से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर स्क्रूटिनी रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है।
बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर सहित बोर्ड के सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों ने बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - www.upmsp.edu.in पर स्क्रूटनी के परिणाम अपलोड कर दिए हैं।
यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा ने बताया कि कुल 12,206 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 3,891 छात्रों के अंकों को संशोधित किया गया है।
उम्मीदवारों के रोल नंबर वेबसाइट पर अपलोड
हाई स्कूल के कुल 2,065 और इंटरमीडिएट के 10,141 छात्रों ने जांच के लिए प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन जमा किया था, जिसके बाद अतिरिक्त सचिव ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करवाई थी। केवल उन्हीं उम्मीदवारों के रोल नंबर वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं, जिनके अंकों में जांच के बाद बदलाव आया है।
यूपी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के नतीजे 20 अप्रैल को घोषित किए गए थे। उस समय, यूपी बोर्ड ने उन उम्मीदवारों से स्क्रूटनी के लिए आवेदन मांगे थे, जिन छात्रों को उनके मुताबिक कम अंक मिले हैं।
संशोधित प्रिंटेड प्रमाणपत्र/मार्कशीट स्कूलों से मिलेगी
बता दें कि जिन छात्रों के परिणाम संशोधित किए गए हैं, उनके संशोधित प्रिंटेड प्रमाणपत्र/मार्कशीट उनके संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओ) के माध्यम से उनके स्कूलों को भेजे जाएंगे। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी पूर्व में जारी मार्कशीट/प्रमाणपत्र प्राचार्य को लौटाकर वहां से अपनी संशोधित मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।
यूपी बोर्ड इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा तिथि घोषित
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा 2024 की तिथि घोषित कर दी है। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की इम्प्रूवमेंट या कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 8 बजे से 11.15 बजे के बीच होगी। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे के बीच होगी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल