UPMSP Compartment Exam 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 26 जुलाई को, शिफ्ट टाइमिंग्स जानें
Saurabh Pandey | July 24, 2025 | 05:48 PM IST | 2 mins read
इससे पहले, यूपी बोर्ड इम्प्रूवमेंट परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बोर्ड को परीक्षा तिथि में संशोधन करना पड़ा।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की कम्पार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी हैं। जिन छात्रों ने इन परीक्षाओं के लिए पंजीकरण किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 26 जुलाई को आयोजित होने वाली हैं। परीक्षाएं सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इससे पहले, यूपी बोर्ड इम्प्रूवमेंट परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बोर्ड को परीक्षा तिथि में संशोधन करना पड़ा।
UPMSP Compartment 2025: 10वीं की परीक्षा विषय
यूपी बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा हिन्दी, प्रारम्भिक हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, गृह विज्ञान- (केवल बालिकाओं के लिये), विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संगीत गायन, संगीत वादन, वाणिज्य, चित्रकला, कृषि, सिलाई, कम्प्यूटर, प्लम्बर विषय के लिए आयोजित की जाएगी।
UPMSP Compartment 2025: 12वीं की परीक्षा विषय
हिन्दी, सामान्य हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, गणित, सैन्य विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, तर्कशास्त्र, संगीत गायन, संगीत वादन, चित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्राविधिक), समाजशास्त्र, कम्प्यूटर, ग्रन्थ शिल्प, सिलाई शिल्प, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र (वाणिज्य वर्ग के लिए), व्यवसाय अध्ययन, कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी) प्रथम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिए), कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिए), कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान तृतीय प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिए)
UPMSP Compartment Exams 2025: 10वीं, 12वीं के आकड़े
इस वर्ष, कुल 25,45,815 छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 22,94,122 उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं में, 25,98,560 छात्रों ने परीक्षा दी और 21,08,774 उत्तीर्ण हुए। जो छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे आगामी कंपार्टमेंट या सुधार परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट