यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है, जहां छात्र अपने रोल नंबर और स्कूल कोड डालकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
Saurabh Pandey | April 25, 2025 | 01:08 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड 10वीं का कुल पास प्रतिशत 90.11 फीसदी रहा है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने पहला स्थान हासिल किया है।
यूपी बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स के नाम की लिस्ट, कुल पास प्रतिशत, जेंडर वाइज परफॉर्मेंस और जिला-वार आंकड़े भी जारी किए हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में यश प्रताप सिंह ने 97.83 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। यश प्रताप सिंह रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) के छात्र हैं।
दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से अंशी और अभिषेक कुमार यादव रहे, जिन्होंने - 97.67 प्रतिशत
तीसरे स्थान पर - तीन विद्यार्थी रितु गर्ग, अर्पित वर्मा और सिमरन गुप्ता रहीं, तीनों ने 97.50 फीसदी अंक हासिल किया है।
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम जारी करने के साथ पहली बार मार्कशीट और प्रमाणपत्र डिजिलॉकर पर जारी किया है। यह वेरीफाइड होने के साथ डिजिटली हस्ताक्षरित भी होगा। इसमें क्यूआर कोड का प्रयोग किया गया है। ऑफलाइन मार्कशीट पहले की तरह ही बाद में स्कूलों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 तक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं हिंदी और स्वास्थ्य सेवा के पेपर से शुरू हुईं थी।