इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक किया गया था। यूपी बोर्ड परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई थी।
Saurabh Pandey | April 16, 2025 | 01:26 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेगा। बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 9 अप्रैल के बाद से रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट तैयार होने में लगभग 15 दिन का समय लगेगा। संभावना है कि रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। हालांकि, वेबसाइट क्रैश होने पर छात्र-छात्राएं डिजिलॉकर और एसएमएस पर भी नतीजे देख सकेंगे।
इस बीच बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश को वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने तथा उन्हें फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठगों द्वारा परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावको से धन की मांग कर उन्हें ठगने का कुप्रयास किया जा रहा है। फिछले वर्षों में भी ऐसी घटनाओं के प्रति जनसामान्य को सचेत किया गया था।
अतः समस्त परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि साइबर ठगों के इस प्रकार के फोन कॉल्स का कदापि संज्ञान न लें और प्रलोभन में न आएं। ऐसे फोन कॉल्स आने पर उसकी सूचना तत्काल अपने जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक को दें।
यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33% अंक लाने होंगे। यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल होता है, तो उसे कम्पार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा।